पति पर था जिन्न का साया, खुश करने के लिए दी बच्ची की बली, नाले में फेंका शव
UP Crime News: लखनऊ में एक युवक पर जिन्न आता था, जिसे खुश करने के लिए एक पति-पत्नी ने 8 साल की बच्ची की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जुगनू को गिरफ्तार कर लिया है।
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पति के जिन्न को खुश करने के लिए महिला ने 8 साल की बच्ची बलि दे दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पति ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक, पति ने दुबग्गा थाने से छुटने के बाद आत्महत्या की। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पत्नी ने बताया कि पति पर जो जिन्न आता था, वो बलि मांग रहा था। इस वजह से उसने पति के साथ मिलकर बच्ची को मार डाला। बच्ची के शव को रातभर घर में रखा और अगले दिन सैरपुर में नाले में फेंक दिया था।
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बरावन खुर्द निवासी सब्जी विक्रेता की 8 साल की बेटी 23 जनवरी को सब्जी बेचने निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। बच्ची के गायब होने पर घर वालों ने रात में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो स्थानीय लोगों ने बताया था कि वह सुबह करीब 5:15 बजे सोनू के घर की ओर जाती दिखी थी। इसके बाद एक फरवरी को सैरपुर के नाले में उसका शव मिला था। लंबी जांच के बाद पुलिस ने आम्रपाली योजना निवासी जुगुनू को कूड़ा चौराहा सर्विस लेन रोड से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
आरोपी जुगुनू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मूलरूप से हरदोई के अरवल चौसर की रहने वाली है। उसकी शादी हरदोई के ही सोनू से हुई थी, जो कॉस्मेटिक्स सामान की फेरी लगाता था। दोनों दुबग्गा स्थित आम्रपाली योजना में किराए के मकान में रहते थे।
बच्ची को फुसलाकर अपने घर ले गया था सोनू
पुलिस पूछताछ में जुगुनू ने बताया कि बच्ची घर से सब्जी बेचने निकली थी। उसी बीच, पति बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले आया। सोनू जब बच्ची के साथ घर पहुंचा तो वह चाय बना रही थी, जो उसने पति और बच्ची को पिलाई। इसके बाद सोनू ने बताया कि उस पर आने वाला जिन्न कई महीने से बली मांग रहा था, तो आज उसे खुश कर देंगे।
बेरहमी से दबाया गला, दीवार से लड़ा दिया सिर
जुगुनू के मुताबिक, उसने सोनू के बलि देने वाली बात का विरोध किया, लेकिन सोनू उसे पीटने लगा। इसके साथ ही, उसने बच्ची का गला दबाया और जुगुनू से बच्ची का पैर पकड़ने को कहा। यह सब होता देख जब बच्ची चिल्लाने लगी तो उसने उसका मुंह दबाया, जिससे वह फर्श पर गिर गई। इसके बाद सोनू ने बच्ची का सिर दीवार से लड़ा दिया। सांसे थम जाने के बाद सोनू ने लौंग और फूल लेकर उसके गले पर रख दिया और सफेद पॉलीथिन बच्ची के सिर में पहना दिया।
जुगुनू ने आगे बताया कि सोनू ने रात भर बच्ची का शव घर में रखा। सुबह सात बजे वह अपने कॉस्मेटिक के बक्से में सामान के साथ शव रखा और साइकिल पर बक्से को रस्सी से बांध दिया। जब फेरी लगाकर सोनू वापस आया तो उसने बताया कि वह शव को नदी में फेंक आया है। इसके साथ ही, उसने धमकी दी कि अगर जुगुनू से किसी को कुछ बताया तो वह जान से मार देगा।
रस्सी से कातिल तक पहुंची पुलिस
पुलिस उपायुक्त पश्चिम के मुताबिक, जिस रस्सी से बच्ची का गला दबाया गया था, वह शव के पास से बरामद हुई थी। साथ ही, वैसे ही रस्सी सोनू की साइकिल में बंधी थी, जिससे पुलिस को सोनू पर आशंका हुई। इसके अलावा, हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। इनमें से दो कैमरों में बच्ची दिखी। एक में आरोपित और बच्ची दोनों नजर आए थे।
पुलिस टीम को इनाम
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल साइकिल, शव बांधने में प्रयोग की गई एक रस्सी, सफेद पारदर्शी पन्नी, तंत्र मंत्र से संबंधित फूल और लौंग के साथ एक मोबाइल बरामद किया है। इस वारदात का राजफाश करने वाली दुबग्गा पुलिस, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और क्राइम टीम के लिए पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
आरोपी जुगुनू ने बताया कि पति सोनू हमेशा खाते समय दो थाली में खाना लगवाता था। उसके मुताबिक, एक थाली उसकी और एक थाली जिन्न की है। जिन्न भी खाना खाएगा। यही नहीं, जब वह पानी पीता तो दो गिलास मंगाता। एक अपने लिए दूसरा जिन्न के लिए।
कब क्या हुआ
● 23 जनवरी को बच्ची लापता हुई थी। ● 23 जनवरी की रात में ही दुबग्गा थाने में बच्ची की गुमशुदगी दर्ज हुई। ● 24 जनवरी को सीसी फुटेज में बच्ची सोनू के घर के पास दिखी।
● 25 जनवरी को पुलिस ने सोनू और जुगुनू को पूछताछ के लिए उठाया। ● 01 फरवरी को बच्ची का शव सैरपुर में नाले में मिला। ● 01 फरवरी की शाम सात बजे सोनू को दुबग्गा पुलिस ने छोड़ दिया।
● 02 फरवरी की सुबह सोनू का शव घर के अंदर फंदे पर लटका मिला। ● 03 फरवरी को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम, दुबग्गा में शव रखकर प्रदर्शन हंगामा। ● 06 फरवरी को बच्ची की हत्या के आरोप में सोनू की पत्नी जुगुनू को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
Hindi News / Lucknow / पति पर था जिन्न का साया, खुश करने के लिए दी बच्ची की बली, नाले में फेंका शव