तेज रफ्तार डंपर ने महिला को रौंदा, ग्रामीणों ने किया राजमार्ग जाम
सुबह हुई इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीण और परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल महिला को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला के मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग को जाम कर दिया। उग्र लोगों ने डंपर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति संभाला, ट्रैफिक हुआ बहाल
जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे तक हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।घटना स्थल पर फरेंदा और कैंपियरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थानों की टीमों ने ग्रामीणों को शांत कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और राजमार्ग पर ट्रैफिक बहाल हुआ। SO फरेंदा प्रशांत पाठक ने बताया कि महिला की मौत के मामले में दुर्घटनाग्रस्त डंपर को कब्जे में ले लिया गया है , आगे की कारवाई की जा रही है।