scriptहॉस्पिटल में मरीज के सिर के ऊपर चूहों की उछल कूद, वीडियो वायरल | mp news district hospital Rat video viral in child ward | Patrika News
मंडला

हॉस्पिटल में मरीज के सिर के ऊपर चूहों की उछल कूद, वीडियो वायरल

mp news: जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में चूहों का वीडियो वायरल होने के बाद केन्द्रीय मंत्री फग्गन कुलस्ते ने दिए जांच के निर्देश…।

मंडलाMar 08, 2025 / 05:05 pm

Shailendra Sharma

MANDLA
mp news: मध्यप्रदेश में तमाम प्रयासों के बाद जिला अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुधरती नजर नहीं आ रही हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के मंडला जिले का है जहां अस्पताल के शिशु वार्ड में चूहों का एक मरीज के सिर के ऊपर उछल कूद करते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक मरीज पलंग प लेटा दिख रहा है और उसके सिर के पास रखी टेबिल पर रखे सामान में चार-पांच चूहे उछल कूद करते दिख रहे हैं।
देखें वीडियो-

इस वीडियो के वायरल होने के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अस्पताल में हुए कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर व सीएमएचओ को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्टर को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा है। मंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन, सिविल सर्जन और सीएमएचओ को साफ-सफाई में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें

इंडिया-न्यूजीलैंड में कौन जीतेगा फाइनल ! इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी


कलेक्टर ने चूहों की समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश अस्पताल के स्टाफ को दिए हैं। मामले में हॉस्पिटल मैनेजमेंट और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। कलेक्टर के निर्देश के बाद अस्पताल में तत्काल साफ सफाई अभियान चलाया गया । सिविल सर्जन डॉ विजय धुर्वे ने बताया कि कलेक्टर ने शिशु वार्ड की साफ-सफाई के निर्देश दिए थे। उक्त वार्ड में सघन सफाई की गई अब शिशु वार्ड मरीजों और परिजनों के लिए पूर्णत: सुरक्षित है।

Hindi News / Mandla / हॉस्पिटल में मरीज के सिर के ऊपर चूहों की उछल कूद, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो