scriptईद से पहले अंसारी परिवार में बड़ी खुशी, माफिया मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी जेल से रिहा | Big happiness before Eid, Mafia Mukhtar Ansari's son Abbas Ansari released from jail | Patrika News
मऊ

ईद से पहले अंसारी परिवार में बड़ी खुशी, माफिया मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी जेल से रिहा

मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को ढाई साल बाद जेल से रिहाई मिल गई है। शुक्रवार को अब्बास जुम्मे की नमाज पढ़ने के बाद कासगंज जेल से बाहर आगया।

मऊMar 21, 2025 / 09:32 pm

Abhishek Singh

कासगंज/मऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को ढाई साल बाद जेल से रिहाई मिल गई है। शुक्रवार को अब्बास जुम्मे की नमाज पढ़ने के बाद कासगंज जेल से बाहर आगया। सुप्रीम कोर्ट ने 7 मार्च को उन्हें कई शर्तों के साथ जमानत दी थी, जिसका आदेश करीब 15 दिनों बाद जेल प्रशासन को मिला।
जेल से बाहर आते ही अब्बास अंसारी का अपने बेटे से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब्बास की रिहाई से परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
रमजान के पवित्र महीने में, जुम्मे के दिन मिली इस रिहाई को अंसारी परिवार के लिए ईद से पहले की खुशखबरी के रूप में देखा जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर हुई रिहाई

अब्बास अंसारी को विभिन्न मामलों में जेल में रहना पड़ा था। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी।मुख्तार अंसारी के परिवार के लिए यह राहत की घड़ी है। अब्बास के जेल से बाहर आने के बाद परिवार के सदस्य भावुक दिखे और उन्होंने अपने बेटे को दुलार किया। रमजान के खास महीने में यह ख़बर उनके और अंसारी परिवार के लिए दोगुनी खुशी लेकर आई है।

Hindi News / Mau / ईद से पहले अंसारी परिवार में बड़ी खुशी, माफिया मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी जेल से रिहा

ट्रेंडिंग वीडियो