scriptखनन माफियाओं का तांडव, सरायलखंसी में पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन जारी, हादसे में युवक गंभीर घायल | Patrika News
मऊ

खनन माफियाओं का तांडव, सरायलखंसी में पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन जारी, हादसे में युवक गंभीर घायल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाने में खनन माफियाओं की गहरी पैठ है। खनन माफिया और जेसीबी मालिकों का थाने में रोज़ाना उठना-बैठना लगा रहता है। इसके चलते अवैध खनन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती।

मऊMar 23, 2025 / 12:28 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के थाना सरायलखंसी क्षेत्र में अवैध खनन का खेल जोरों पर है। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि रात्रि से लेकर भोर तक बिना किसी रोक-टोक के जेसीबी और डंपर दौड़ते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनन माफियाओं और जेसीबी मालिकों की थाने पर सीधी पहुंच है, जिससे पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

अवैध खनन बना दुर्घटना का कारण

अवैध खनन के चलते क्षेत्र में दुर्घटनाओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। आज सुबह सरवा चट्टी पर मिट्टी से लदे डंपर ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाने में खनन माफियाओं की गहरी पैठ है। खनन माफिया और जेसीबी मालिकों का थाने में रोज़ाना उठना-बैठना लगा रहता है। इसके चलते अवैध खनन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती।
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। हालात को देखते हुए प्रशासन ने घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन पर रोक लगाई जाए और दोषी खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही गंभीर रूप से घायल युवक के परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग रखी। आगे देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और खनन माफियाओं पर शिकंजा कसता है या फिर यह अवैध कारोबार इसी तरह जारी रहेगा।

Hindi News / Mau / खनन माफियाओं का तांडव, सरायलखंसी में पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन जारी, हादसे में युवक गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो