आपको बता दें यह पूरा मामला थाना मधुबन क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर गांव का है। यहां शनिवार की देर शाम को बसपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के भाई वीर बहादुर सिंह कुशवाहा को घर जाते समय बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने रिवाल्वर के बट से सिर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे घायल के भाई लाल बहादुर सिंह कुशवाहा ने पुलिस को सूचना दी और अपने भाई की जान बचाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र की तरफ निकल गए। जिला अस्पताल पहुंच कर लाल बहादुर ने बताया कि मेरा भाई क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों से निपट कर घर आ रहा था। इसी बीच बाइक सवार तीन हमलावारों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।