scriptदिल्ली की सदन में गूंजा मऊ के बुनकरों का मुद्दा, सांसद राजीव राय ने रखी बात | of Delhi | Patrika News
मऊ

दिल्ली की सदन में गूंजा मऊ के बुनकरों का मुद्दा, सांसद राजीव राय ने रखी बात

सदन में बोलते हुए उन्होंने बुनकरों के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया है। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने 10 वर्षों के भाजपा के शासनकाल में बुनकरों को समाजवादी पार्टी के सरकार में दी जाने वाली बिजली के बिल में छूट को खत्म करने का मुद्दा उठाया।

मऊMar 16, 2025 / 09:01 am

Abhishek Singh

घोसी सांसद राजीव राय आज कल अपने पूरे फॉर्म हैं । जिले से संबंधित मुद्दों को सदन में उठाने में पीछे नहीं रह रहे। एक बार फिर सदन में बोलते हुए उन्होंने बुनकरों के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया है। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने 10 वर्षों के भाजपा के शासनकाल में बुनकरों को समाजवादी पार्टी के सरकार में दी जाने वाली बिजली के बिल में छूट को खत्म करने का मुद्दा उठाया।
घोसी सांसद ने बुनकरों का पक्ष रखते हुए बुनकरों को सरकार द्वारा किसी भी तरह की रियायत न मिलने की बात कही। राजीव राय ने कहा केंद्र सरकार द्वारा हर घर जल योजना के तहत अभी तक घोसी लोकसभा में सिर्फ 40 गांव को लाभ मिला है, एक बहुत बड़ा हिस्सा अभी तक इस योजना के लाभ से वंचित है। घोसी सांसद ने सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया जिस तरह इस योजना का क्रियान्वयन हो रहा है, इसके पूरा होने में डेढ़ सौ साल लग जाएंगे। खुशी सांसद राजीव राय ने घोसी चीनी मिल की उपेक्षा और उसके साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर भी प्रश्न किया। घोसी सांसद ने सदन में सरकार से मांग किया की सरकार की लगभग 25 एकड़ की जमीन जो खाली पड़े हैं उसमें कैंसर हॉस्पिटल, हायर एजुकेशन सेंटर खोला जाए। रेल मंत्री को गिरते हुए राजीव राय ने कहा कि उनके द्वारा जब भी घोसीवासियों‌ के लिए किसी भी तरह के रेल सुविधा की मांग की जाती है तो रेल मंत्री द्वारा उन सुविधाओं को मुहैया कराने की जगह असमर्थता जताते हुए हाथ खड़ा कर दिया जाता है। घोसी सांसद राजीव राय ने घोसी चीनी मिल को सुचारू रूप से चलाने, बंद पड़े स्वदेशी कॉटन मिल को पुन स्थापित करने समेत कई मुद्दों को सदन में उठाया।

Hindi News / Mau / दिल्ली की सदन में गूंजा मऊ के बुनकरों का मुद्दा, सांसद राजीव राय ने रखी बात

ट्रेंडिंग वीडियो