scriptWeather Update: मौसम ने ली करवट, आसमान पर बादलों ने डाला डेरा, फसलों को हो सकता है नुकसान | Weather Update: Weather took a turn, clouds settled in the sky, crops may get damaged | Patrika News
मऊ

Weather Update: मौसम ने ली करवट, आसमान पर बादलों ने डाला डेरा, फसलों को हो सकता है नुकसान

प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है।आसमान पर बादलों ने डेरा जमा लिया है। अगले तीन दिनों के लिए आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओले गिरने की भरपूर संभावना है।

मऊMar 16, 2025 / 12:08 pm

Abhishek Singh

rajasthan-weather-alert
पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है।आसमान पर बादलों ने डेरा जमा लिया है। अगले तीन दिनों के लिए आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओले गिरने की भरपूर संभावना है।

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के मौसम में काफी बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी। तापमान बढ़ कर 40 डिग्री तक चला गया था। अब बारिश की संभावना से मौसम थोड़ा सुहावना हो गया है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार ये बारिश खेतों में खड़ी फसलों के लिए काफी नुकसानदायक होगा।

मऊ में आज का मौसम


मऊ जिले में भी आज पूरे दिन आसमान पर बादल छाए रहेंगे। वहीं आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स 92 रहेगा।

Hindi News / Mau / Weather Update: मौसम ने ली करवट, आसमान पर बादलों ने डाला डेरा, फसलों को हो सकता है नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो