मृतक की पहचान सुनील राजभर (24) सुभाष राजभर के रूप में हुई। सुनील पीओपी का कारीगर था, वह दिल्ली में रहता था। दस दिन पहले ही वह घर लौटा था। सुनील के पिता सुभाष की माने तो रोज की तरह वह सुबह भोजन करने के बाहर जाने की बात कहकर निकला था। युवक की मौत से पूरे घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रोज की तरह सामान्य बात समझ कर उसके परिजनों ने इस पर कोई आपत्ति भी नहीं की। दोपहर एक बजे के करीब एक किमी दूर रानीपुर थाना क्षेत्र के सेमरी ग्राम पंचायत के सेमर पोखरे के पास बगीचे में कुछ लोगों ने आम के पेड़ पर सुनिल का शव लटकता देखकर इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी।
परिजनों में मचा कोहराम
सूचना मिलने ही सीओ मुहम्मदाबाद गोहना शीतला प्रसाद पांडेय और रानीपुर एसओ राजीव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फारेसिंक टीम के जांच-पड़ताल के बाद नीचे उतराया गया। परिजनों की मानें तो सुनील की शादी अगले नवंबर माह में होनी थी, जिसकी तैयारियों के लिए वह दिल्ली से कुछ दिन पहले लौटा था।