scriptMau News:युवक की मिली लाश, 1 नवंबर को होनी थी शादी | Patrika News
मऊ

Mau News:युवक की मिली लाश, 1 नवंबर को होनी थी शादी

मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरी में एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुनील राजभर के रूप में हुई है, जो ग्राम सभा कामलपुर निवासी सुभाष राजभर का बड़ा बेटा था ।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

मऊMay 04, 2025 / 07:26 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के रानीपुर गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की मुहम्बदाबाद के कोलाउरा गांव स्थित बगीचे में पेड़ से लटकती हुई लाश मिली है। युवक की 1 नवंबर को शादी होनी थी।

संबंधित खबरें


मृतक की पहचान सुनील राजभर (24) सुभाष राजभर के रूप में हुई। सुनील पीओपी का कारीगर था, वह दिल्ली में रहता था। दस दिन पहले ही वह घर लौटा था। सुनील के पिता सुभाष की माने तो रोज की तरह वह सुबह भोजन करने के बाहर जाने की बात कहकर निकला था। युवक की मौत से पूरे घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रोज की तरह सामान्य बात समझ कर उसके परिजनों ने इस पर कोई आपत्ति भी नहीं की। दोपहर एक बजे के करीब एक किमी दूर रानीपुर थाना क्षेत्र के सेमरी ग्राम पंचायत के सेमर पोखरे के पास बगीचे में कुछ लोगों ने आम के पेड़ पर सुनिल का शव लटकता देखकर इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी।


परिजनों में मचा कोहराम


सूचना मिलने ही सीओ मुहम्मदाबाद गोहना शीतला प्रसाद पांडेय और रानीपुर एसओ राजीव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फारेसिंक टीम के जांच-पड़ताल के बाद नीचे उतराया गया। परिजनों की मानें तो सुनील की शादी अगले नवंबर माह में होनी थी, जिसकी तैयारियों के लिए वह दिल्ली से कुछ दिन पहले लौटा था।
घटना से मृतक के छोटा भाई और उसकी दोनों छोटी बहनों के साथ पिता सुभाष और मां बुचिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले में सीओ मुहम्मदाबाद गोहना शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, फिलहाल अभी तहरीर नहीं मिली है।

Hindi News / Mau / Mau News:युवक की मिली लाश, 1 नवंबर को होनी थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो