मिली जानकारी के अनुसार जमालपुर निवासी तरन्नु निशा (40) की शादी मोहम्मद अशरफ से करीब 23 साल पहले हुई थी। दंपती के दो बेटियां और एक बेटा है। बुधवार को पति से किसी बात पर विवाद होने के बाद तरन्नु अपने मायके चली गई। इससे नाराज अशरफ ने बीमार होने का बहाना बनाकर पत्नी को वापस बुला लिया।
पत्नी के वापस आते समय रास्ते में ही अशरफ ने उसे चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बताया जा रहा कि वह पत्नी के मायके जाने की बात से काफी नाराज था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है।