scriptMau News: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवंटित आवासों में हो रहा अवैध कब्जा, सीएमएस ने किया एसपी से शिकायत, मचा हड़कंप | Mau News: Illegal occupation of houses allotted to health workers in district hospital, CMS complained to SP, uproar ensued | Patrika News
मऊ

Mau News: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवंटित आवासों में हो रहा अवैध कब्जा, सीएमएस ने किया एसपी से शिकायत, मचा हड़कंप

मऊ जिला अस्पताल के पीछे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवास बना हुआ है, जो स्वास्थ्य कर्मियों को आवंटित किया गया है। परंतु ऐसे कुछ आवासों में बाहरी लोगों ने अपना कब्जा जमा रखा है। जि

मऊJan 03, 2025 / 07:24 pm

Abhishek Singh

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवंटित आवासों में बाहरियों ने कब्जा जमा लिया है। इसके चलते स्वास्थ्य कर्मी अपने आवंटित आवासों में रह नहीं पा रहे। इसको ले कर सीएमएस डॉक्टर धनंजय सिंह ने मऊ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है और मऊ सीएमओ को इस बाबत पत्र भी लिखा है।

अस्पताल के आवास में है दबंगो का कब्जा


आपको बता दें कि मऊ जिला अस्पताल के पीछे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवास बना हुआ है, जो स्वास्थ्य कर्मियों को आवंटित किया गया है। परंतु ऐसे कुछ आवासों में बाहरी लोगों ने अपना कब्जा जमा रखा है। जिसकी वजह से स्वास्थ्य कर्मी उसमे रह नहीं पा रहे। इन अवैध कब्जों को लेकर अब सीएमएस डॉक्टर धनंजय सिंह ने कमर कस ली है। यहां पर उपलब्ध 80 आवासों में 8 पर बाहरियों का कब्जा है।

शिकायत के बाद पुलिस ने इन सभी अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ मुकदमा लिखना शुरू कर दिया है। मुकदमे के डर से सभी कब्जाधारकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोग तो आवासों में ताला बंद करके फरार हो गए हैं।

Hindi News / Mau / Mau News: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवंटित आवासों में हो रहा अवैध कब्जा, सीएमएस ने किया एसपी से शिकायत, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो