अस्पताल के आवास में है दबंगो का कब्जा
आपको बता दें कि मऊ जिला अस्पताल के पीछे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवास बना हुआ है, जो स्वास्थ्य कर्मियों को आवंटित किया गया है। परंतु ऐसे कुछ आवासों में बाहरी लोगों ने अपना कब्जा जमा रखा है। जिसकी वजह से स्वास्थ्य कर्मी उसमे रह नहीं पा रहे। इन अवैध कब्जों को लेकर अब सीएमएस डॉक्टर धनंजय सिंह ने कमर कस ली है। यहां पर उपलब्ध 80 आवासों में 8 पर बाहरियों का कब्जा है।
शिकायत के बाद पुलिस ने इन सभी अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ मुकदमा लिखना शुरू कर दिया है। मुकदमे के डर से सभी कब्जाधारकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोग तो आवासों में ताला बंद करके फरार हो गए हैं।