scriptमुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कन्नौजिया पुलिस मुठभेड़ में ढेर, डीएसपी को भी लगी गोली, भाई की हत्या का बदला लेने के लिए बना था माफिया | Mukhtar Ansari's shooter Anuj Kannaujiya killed in police encounter, two and a half lakh reward was announced two days ago, DSP also got shot | Patrika News
मऊ

मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कन्नौजिया पुलिस मुठभेड़ में ढेर, डीएसपी को भी लगी गोली, भाई की हत्या का बदला लेने के लिए बना था माफिया

मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।

मऊMar 30, 2025 / 07:02 am

Abhishek Singh

UP Crime News: यूपी STF ने मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। रविवार तड़के STF और झारखंड पुलिस ने सूचना के आधार पर अनुज कनौजिया को जमशेदपुर में पकड़ने की कोशिश की। लेकिन अनुज ने सुरक्षा बलों की ओर फायरिंग शुरू कर दी। जबाव में टीम ने भी क्रॉस फायरिंग की। इसमें अनुज कनौजिया को गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

25 राउंड से अधिक चली गोली

झारखण्ड के जमशेदपुर में मुठभेड़ में दोनों ओर से 25 राउंड से अधिक गोलियां चलीं। इसमें STF के डीएसपी धर्मेश कुमार शाही घायल हुए हैं। उनके बाएं कंधे पर गोली लगी है। उन्हें TMH में भर्ती कराया गया।

दो दिन पहले बड़ा इनाम राशि

36 साल के अनुज पर दो दिन पहले ही मऊ पुलिस ने 2.50 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उसने 4 मर्डर किए थे। उस पर हत्या, लूट समेत 23 मुकदमे दर्ज हैं।

Hindi News / Mau / मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कन्नौजिया पुलिस मुठभेड़ में ढेर, डीएसपी को भी लगी गोली, भाई की हत्या का बदला लेने के लिए बना था माफिया

ट्रेंडिंग वीडियो