scriptCrime News: कौन था मुठभेड़ में मारा गया ढाई लाख का इनामिया अनुज कन्नौजिया, प्रेमिका के लिए की थी भरे बाज़ार में हत्या | News: Who was Anuj Kannaujiya who was killed in the encounter? He had committed the murder for his girlfriend | Patrika News
मऊ

Crime News: कौन था मुठभेड़ में मारा गया ढाई लाख का इनामिया अनुज कन्नौजिया, प्रेमिका के लिए की थी भरे बाज़ार में हत्या

शूटर अनुज ने 17 साल की उम्र में ही अपने गांव के शरद सिंह की हत्या कर दी थी और घर से फरार हो गया था।

मऊMar 30, 2025 / 03:43 pm

Abhishek Singh

Mau Crime News: गोरखपुर एसटीएफ द्वारा झारखंड के जमशेदपुर में मुठभेड़ में मारा गया मुख्तार का शूटर मऊ जिले के चिरैयाकोट थानाक्षेत्र से बहलोल पुर का निवासी था। एक सप्ताह पहले हो पुलिस ने उसपर ढाई लाख का इनाम घोषित किया था। अनुज कन्नौजिया मुख्तार का मुख्य शूटर था। मऊ,आजमगढ़ और गाजीपुर जिले में उसके ऊपर कुल 23 मुकदमे दर्ज थे।

संबंधित खबरें

गांव में किया पहला हत्या


17 साल की उम्र में ही उसने गांव के शरद सिंह की हत्या कर दी थी और घर से फरार हो गया था। अनुज के भाई विनोद ने बताया कि 2006 – 07 में हमारा पट्टीदारों से झगड़ा हुआ। बीच में गांव के ही ठाकुर बिरादरी के I’ll आ गए। मेरे छोटे भाई मनोज को उन लोगों ने अधमरा करके खेत में छोड़ दिया था। जिसका बदला लेने के लिए मनोज ने गांव में एक हत्या कर दी। पुलिस ने मनोज को पकड़ कर दूसरे पक्ष को दे दिया। दूसरे पक्ष के लोगों ने मनोज को इतना मारा कि वो मर गया। पुलिस ने इसे एनकाउंटर बता दिया। इसके बाद अनुज ने गांव के अजय सिंह की हत्या कर दी और मुख्तार के पास चला गया। उनके साथ उसने 6 या 7 महीने तक ही काम किया।
अनुज के पिता बताते हैं कि अनुज ने मुख्तार का साथ छोड़ दिया था।

जानिए अनुज की लवस्टोरी


अनुज के भाई पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि दुल्लहपुर की एक लड़की अनुज के पास फरियाद ले कर आई कि उसे एक लड़का परेशान करता है। अनुज ने उसे मना किया लेकिन लड़का नहीं माना। अनुज उसकी हत्या का प्लान बना लिया। बताया जाता है कि 20 अप्रैल 2009 को उसने उस लड़के संजय वर्मा को मरने की नियत से उसके मेडिकल स्टोर पर पहुंचा,और ताबड़ तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उस फायरिंग में संजय वर्मा के भाई मनोज वर्मा की हत्या हो गई। बाद में अनुज ने लड़की के घर वालों की मर्जी के खिलाफ पुलिस कस्टडी में उस लड़की रीना राय से शादी कर ली। इस हत्याकांड की गाजीपुर में आज भी चर्चा हुई थी। रीना इस समय झारखंड में अपने दोनों बच्चों के साथ रहती है। वह भी जेल जा चुकी है।

अनुज के पिता ने उठाया सवाल


अनुज के पिता ने अनुज की मौत पर सवाल खड़ा किया है। अनुज के पिता जो कि एक सरकारी शिक्षक रहे हैं, उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके मारा गया है। वह अपराध की दुनिया छोड़ चुका था, परंतु एनकाउंटर के डर से इधर उधर मारा फिरता था। आज पुलिस ने उसे मार ही दिया।

Hindi News / Mau / Crime News: कौन था मुठभेड़ में मारा गया ढाई लाख का इनामिया अनुज कन्नौजिया, प्रेमिका के लिए की थी भरे बाज़ार में हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो