scriptघरवालों को शुरू से नहीं पसंद थी मुस्कान, फिर भी सौरभ ने की शादी  | Saurabh Murder Case Update family did not like muskan from beginning | Patrika News
मेरठ

घरवालों को शुरू से नहीं पसंद थी मुस्कान, फिर भी सौरभ ने की शादी 

Meerut Hatyakand: सौरभ के परिजनों का कहना है कि उन्हें मुस्कान शुरू से नहीं पसंद है। उन्होंने आपत्ति भी जताई थी, लेकिन सौरभ ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया।

मेरठMar 22, 2025 / 08:17 am

Sanjana Singh

घरवालों को शुरू से नहीं पसंद थी मुस्कान, फिर भी सौरभ ने की शादी

घरवालों को शुरू से नहीं पसंद थी मुस्कान, फिर भी सौरभ ने की शादी

Saurabh Murder Case: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद से सौरभ के परिजन पूरी तरह से टूट चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ के परिजनों का कहना है कि अगर सौरभ ने परिवार वालों की बात सुन ली होती तो आज यह सब नहीं होता। सौरभ के परिजन शुरू से ही मुस्कान से खुश नहीं थे। उन्होंने पहले ही मुस्कान को लेकर आपत्ति जताई थी। 

घरवालों को नहीं पसंद था सौरभ-मुस्कान का रिश्ता

दरअसल, सौरभ के भाई बबलू और मां ने कहा कि उन्हें पहले से ही सौरभ और मुस्कान का रिश्ता पसंद नहीं था। बताया कि मुस्कान का चाल चलन ठीक नहीं था। वह न घर में खाना बनाती थी न पूजा पाठ करती थी। नशा भी करती थी। इसे लेकर सौरभ से शिकायत की थी। हालांकि, सौरभ ने एक नहीं सुनी और हर बार मुस्कान का साथ दिया। इसके बावजूद मुस्कान ने जिंदगी के हर मोड़ पर साथ देने वाले पति सौरभ को ही मौत की नींद सुला दिया।
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि वर्ष 2019 से ही मुस्कान और साहिल के बीच प्रेम प्रसंग था। उस समय सौरभ विदेश चला गया था, जिसके कारण मुस्कान और साहिल सौरभ को नुकसान नहीं पहुंचा सके थे। अब सौरभ वापस आया तो उसकी हत्या कर दी। परिजन बोले कि सौरभ ने हमारी बात सुनी होती तो आज हमारा परिवार बिखरता नहीं और सौरभ साथ होता।

मुस्कान की मां बोली, मेरी बेटी का ब्रेनवॉश किया

मुस्कान के किए जुर्म की सजा उसके परिवार को भी भुगतनी पड़ रही है। समाज में बदनामी हो रही है और परिवार के लोगों ने बाहर आना जाना कम कर दिया है। इस सबके बीच मुस्कान की मां ने कहा कि मुस्कान और साहिल ने जुर्म किया है और दोनों को सजा होनी चाहिए। कहा कि मैं सभी बच्चों से कहूंगी कि माता-पिता से कुछ मत छिपाओ। मेरी बेटी ने मुझसे बहुत सी बातें छुपाई थी इसलिए वह जेल में है। कहा कि बेटी का ब्रेन वॉश हुआ है और उसने नशा किया है।

Hindi News / Meerut / घरवालों को शुरू से नहीं पसंद थी मुस्कान, फिर भी सौरभ ने की शादी 

ट्रेंडिंग वीडियो