script‘छाती पर बैठकर खून पीती है पत्नी’, देर से आने की बताई ये बड़ी वजह, सुनकर सन्न रह गए अधिकारी | UP PAC Constable Claims Wife Drinks His Blood in Dreams | Patrika News
मेरठ

‘छाती पर बैठकर खून पीती है पत्नी’, देर से आने की बताई ये बड़ी वजह, सुनकर सन्न रह गए अधिकारी

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक कांस्टेबल ने बैठक में देर से आने की वजह ऐसी बताई जिसे सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए।

मेरठMar 06, 2025 / 12:07 am

Krishna Rai

meerut news
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक कांस्टेबल ने बैठक में देर से आने की वजह ऐसी बताई जिसे सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए। कांस्टेबल ने दावा किया कि उसकी पत्नी सपने में उसकी छाती पर बैठकर खून पीती है। इसी वजह से वह बैठक में समय पर नहीं पहुंच पाया।

संबंधित खबरें

कांस्टेबल का जवाब सुनकर हैरान रह गए लोग

दरअसल, कांस्टेबल को बैठक में देर से पहुंचने के कारण नोटिस जारी किया गया था और उसे इस देरी का कारण स्पष्ट करने के लिए कहा गया। कांस्टेबल ने अपने जवाब में जो कारण बताया वह सुनकर अधिकारी भी सन्न रह गए।

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

सोशल मीडिया पर यह खबर चर्चा का विषय बन गया है। यहां लोग इस इस जवाब को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मेरठ जिले में एक कांस्टेबल से ड्यूटी ब्रीफिंग में देर से पहुंचने, दाढ़ी ना बनाने और वर्दी ठीक से न पहनने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया। नोटिस में कहा गया कि वह महत्वपूर्ण बैठकों में बार-बार देर से आता है और विभागीय कार्यों में उसकी रुचि कम दिखती है।

यह भी पढ़ें

अस्पताल में पत्नी की मौत, सदमे में बेसुध पति को बस ने कुचला, एक ही दिन में उजड़ गया परिवार

कारण सुनकर चौंक गए अधिकारी

इस नोटिस का जवाब देते हुए कांस्टेबल ने जो कारण बताया, वह सुनकर अधिकारी भी चौंक गए। कांस्टेबल ने लिखा, “मुझे रात में नींद नहीं आती है, क्योंकि मेरी पत्नी और मेरा विवाद चल रहा है। वह सपने में मेरी छाती पर आकर बैठ जाती है और मुझे जान से मारने की कोशिश करती है। वह मेरा खून पीने की कोशिश करती है, और इस कारण मैं सो नहीं पाता। इस कारण मैं 16 फरवरी 2025 को समय पर ब्रीफिंग में नहीं पहुंच सका।”

Hindi News / Meerut / ‘छाती पर बैठकर खून पीती है पत्नी’, देर से आने की बताई ये बड़ी वजह, सुनकर सन्न रह गए अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो