scriptRailway News: मुरादाबाद सहित देशभर के 40 रेलवे स्टेशनों पर अब नहीं मिलेगा सस्ता खाना, जानें क्या है वजह | cheap food is not available 40 railway stations across country including Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Railway News: मुरादाबाद सहित देशभर के 40 रेलवे स्टेशनों पर अब नहीं मिलेगा सस्ता खाना, जानें क्या है वजह

Railway News: यूपी के मुरादाबाद समेत कई स्टेशनों पर कंपनियों ने लाइसेंस सरेंडर कर दिए हैं। आईआरसीटीसी ने नए टेंडर निकाले हैं। लेकिन, अभी आवेदन नहीं मिले हैं।

मुरादाबादFeb 06, 2025 / 03:55 pm

Mohd Danish

cheap food is not available 40 railway stations across country including Moradabad

Railway News: मुरादाबाद सहित देशभर के 40 रेलवे स्टेशनों पर अब नहीं मिलेगा सस्ता खाना..

Railway News in Hindi: महंगी लाइसेंस फीस और क्लस्टर किचन के आने से आईआरसीटीसी के रिफ्रेशमेंट रूम में संचालकों को नुकसान हो रहा है। इसका असर लोगों को मिलने वाली सस्ते खाने की सुविधा पर पड़ेगा। 15 फरवरी से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर संचालित आईआरसीटीसी का रिफ्रेशमेंट रूम अस्थायी रूप से बंद हो जाएगा। बता दें कि मुरादाबाद ही नहीं प्रयागराज, झांसी, जम्मू समेत 40 स्टेशनों पर रिफ्रेशमेंट रूम संचालित करने वाली कंपनियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं।

लाइसेंस कर दिए सरेंडर

रिफ्रेशमेंट रूम का संचालन कर रही कंपनी दून कैटर्स ने लाइसेंस सरेंडर कर दिया है। सिर्फ मुरादाबाद ही नहीं प्रयागराज, झांसी, जम्मू समेत कई स्टेशनों पर रिफ्रेंशमेंट रूम संचालित करने वाली कंपनियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। कंपनियों का कहना है कि क्लस्टर किचन वालों को अनुमति दी जा रही है कि वह रेलयात्रियों को खाना परोसें, जबकि रिफ्रेशमेंट रूम से आईआरसीटीसी की दरों पर खाना दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

राणा शुगर मिल में इनकम टैक्स की छापेमारी, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, अधिकारियों में मची खलबली

नहीं मिल पाएगा सस्ता खाना

आईआरसीटीसी के रिफ्रेशमेंट रूम से 70 रुपये में शाकाहारी थाली व 50 रुपये में छोले भटूरे व अन्य खाद्य सामग्री यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा 30 रुपये में जनता खाना (सब्जी-पूड़ी) भी काफी यात्री रोजाना खरीदते हैं। अब रिफ्रेशमेंट रूम बंद होने से सैकड़ों यात्रियों को रोजाना सस्ता खाना नहीं मिल पाएगा।

Hindi News / Moradabad / Railway News: मुरादाबाद सहित देशभर के 40 रेलवे स्टेशनों पर अब नहीं मिलेगा सस्ता खाना, जानें क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो