scriptMoradabad Crime: 4 साल पहले पति ने की थी आत्महत्या, कोर्ट ने पत्नी को सुनाई 10 साल की सजा, जानें पूरा मामला | Husband committed suicide 4 years ago in moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Crime: 4 साल पहले पति ने की थी आत्महत्या, कोर्ट ने पत्नी को सुनाई 10 साल की सजा, जानें पूरा मामला

Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में पति को आत्महत्या के लिए उकसाने की दोषी पत्नी को कोर्ट ने 10 साल कैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

मुरादाबादFeb 19, 2025 / 08:47 pm

Mohd Danish

Husband committed suicide 4 years ago in moradabad

Moradabad Crime: कोर्ट ने पत्नी को सुनाई 10 साल की सजा

Moradabad Crime News: मुरादाबाद में शादी के बाद पारिवारिक विवाद और बच्चे की मौत के बाद पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ गया था। 5 सितंबर 2020 को मुनीश की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इस मामले में मुनीश शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी पत्नी मोहिनी उर्फ मोना को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 10 साल कैद की सजा सुनाई है।

जानें पूरा मामला

बता दें कि मुरादाबाद के थाना लाइन्स इलाके के हिमगिरी कॉलोनी निवासी सत्यनारायण शर्मा ने 5 सितंबर 2020 को मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि उसके बेटे मुनीश का विवाह मोहिनी उर्फ मोना निवासी कांशीराम नगर के साथ छह मई 2019 को हुआ था। शादी के बाद मोहिनी के विचार हम लोगों से नहीं मिलते थे।

स्तनपान के दौरान बच्चे की मौत

आए दिन घर में विवाद होने लगा। विवाद को समाप्त करने के लिए मुनीश अपनी पत्नी को लेकर किराये के मकान में रहने चला गया। 21 फरवरी 2020 को मोहिनी ने एक पुत्र को जन्म दिया। 26 फरवरी को स्तनपान के दौरान दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। इस बात को लेकर मोहिनी और उसके पिता ने मुनीश समेत पूरे परिवार के खिलाफ थाना सिविल लाइन में तहरीर दी।

मुनीश मानसिक रूप से रहने लगा था परेशान

बच्चे की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो गया। इसके बाद मोहिनी और रामवीर ने लिखित में माफी मांगी थी। इस मामले को लेकर दोनों पिता-पुत्री रंजिश रखने लगे। आए दिन मुनीश और मोहिनी के बीच विवाद होने लगा। विवाद के चलते मुनीश मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।
यह भी पढ़ें

यूपी के कई हिस्सों में कल बारिश की चेतावनी, बादल छाए रहने का भी अनुमान

मुनीश कमरे में मृत पड़ा था

5 सितंबर की सुबह पूरन सिंह नामक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि मुनीश की तबीयत ज्यादा खराब है। सूचना मिलने के बाद वह मुनीश के कमरे पर गए तो वह मृत पड़ा था। घर में उसकी पत्नी मोहिनी भी नहीं थी।

Hindi News / Moradabad / Moradabad Crime: 4 साल पहले पति ने की थी आत्महत्या, कोर्ट ने पत्नी को सुनाई 10 साल की सजा, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो