ओले गिरने की चेतावनी (UP Rain Alert)
यूपी के कई जिलों में 21 फरवरी को मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुरखीरी समेत करीब 29 जिले व आसपास के इलाकों में मौसम बदलेगा व हल्की बारिश (UP Rain Alert) के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम बदलने की संभावना (UP Rain Alert)
उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। इस दौरान दिन के वक्त लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है। जबकि सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंढ़ लग रही है। लेकिन अब शुक्रवार को राज्य में मौसम बदलने की संभावना है। इसका अलर्ट मौसम विभाग के ओर से जारी कर दिया गया है।
जानें IMD का नया अपडेट (UP Rain Alert)
आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह साढ़े 8 बजे तक कुछ जिलों में बारिश (UP Rain Alert) होगी। इसके साथ ही वज्रपात का असर देखने को मिलेगा। इसको देखते हुए विभाग के ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है और लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। विभाग ने लोगों से खुले जगहों पर जाने से बचने और वज्रपात से सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह दी है।