scriptUP Rains: मुरादाबाद समेत 31 जिलों में आज बारिश, बिजली गिरने का भी अलर्ट, जानें मौसम अपडेट | Rain today in 31 districts including Moradabad UP Rains | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains: मुरादाबाद समेत 31 जिलों में आज बारिश, बिजली गिरने का भी अलर्ट, जानें मौसम अपडेट

UP Rain Today: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मौसम का मिजाज गया है। मुरादाबाद जिले में सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही है।

मुरादाबादFeb 20, 2025 / 10:20 am

Mohd Danish

Rain today in 31 districts including Moradabad UP Rains

UP Rains: मुरादाबाद समेत 31 जिलों में आज बारिश, बिजली गिरने का भी अलर्ट, जानें मौसम अपडेट

UP Rain Today: 20 फरवरी को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

31 जिलों में बारिश

बाराबंकी, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर में भी बादल गरज सकते हैं और बिजली गिरने की संभावना है। इसी तरह एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं में भी मौसम बिगड़ सकता है। बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और कासगंज में भी बिजली चमकने के साथ बादल गरजने के आसार हैं।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: मुरादाबाद समेत 31 जिलों में आज बारिश, बिजली गिरने का भी अलर्ट, जानें मौसम अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो