scriptआंगनबाड़ी नियुक्ति में आय प्रमाण पत्रों की जांच में गड़बड़ी, 6 लेखपाल फंसे, तीन पर विभागीय कार्यवाही शुरू | Irregularities in checking income certificates in Anganwadi appointment in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

आंगनबाड़ी नियुक्ति में आय प्रमाण पत्रों की जांच में गड़बड़ी, 6 लेखपाल फंसे, तीन पर विभागीय कार्यवाही शुरू

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आंगनबाड़ी वर्कर की नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान आय प्रमाण पत्रों की जांच में गड़बड़ी सामने आई है। 6 लेखपालों की लापरवाही उजागर हुई है।

मुरादाबादMay 01, 2025 / 07:56 am

Mohd Danish

Irregularities in checking income certificates in Anganwadi appointment in Moradabad

आंगनबाड़ी नियुक्ति में आय प्रमाण पत्रों की जांच में गड़बड़ी

Moradabad News In Hindi: यूपी के मुरादाबाद में आंगनबाड़ी वर्कर के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में आय प्रमाण पत्रों की जांच में लापरवाही का मामला सामने आया है। कम आय दर्शाकर नियुक्ति पाने के प्रयास में कुछ आवेदकों को राजस्व कर्मियों का सहारा मिला, जिसकी जांच में 6 लेखपालों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इनमें से तीन लेखपालों पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जबकि बाकी तीन की जांच दोबारा कराई जा रही है।

संबंधित खबरें

शिकायतों पर एसडीएम ने लिया संज्ञान

मामला तब सामने आया जब नियुक्ति सूची जारी होने के बाद वंचित आवेदकों ने विरोध जताते हुए शिकायत की कि उनके प्रतिद्वंद्वी आवेदकों ने राजस्व कर्मियों की मदद से फर्जी कम आय का प्रमाण पत्र बनवाया है। इस पर एसडीएम विनय कुमार सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को जांच सौंपी, जिसमें 6 लेखपालों की लापरवाही उजागर हुई।

तीन लेखपालों पर तुरंत कार्रवाई

तहसीलदार कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, लेखपाल नाजिया सुल्तान द्वारा सतारन निवासी मोहम्मद आसिफ, लेखपाल अविनाश यादव द्वारा जलालपुर निवासी शाहनवाज हुसैन, और लेखपाल फहीम हुसैन द्वारा ऊंचाकानी गांव निवासी कपिल कुमार की आय जांच में गंभीर लापरवाही बरती गई। तीनों पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

तीन मामलों में दोबारा जांच

लेखपाल कपिल कुमार द्वारा ललवारा निवासी मेराज आलम और लेखपाल सचिन वर्मा द्वारा ताहरपुर निवासी मुनीर अहमद की जांच रिपोर्ट संदिग्ध पाए जाने पर अब राजस्व निरीक्षक से दोबारा जांच कराई जा रही है।

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र में भी लापरवाही

लेखपाल सुमन भारती द्वारा बरेठा खिज्रपुर निवासी बाबू हुसैन के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की जांच में लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

अन्य लेखपाल भी घेरे में

इसके अलावा लेखपाल मोहम्मद तहसीन और प्रदीप भारती की भी जांच में लापरवाही सामने आई है, जिनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया गया है। तहसीलदार ने पूरे मामले में संबंधित लेखपालों पर कार्रवाई की पुष्टि की है।

Hindi News / Moradabad / आंगनबाड़ी नियुक्ति में आय प्रमाण पत्रों की जांच में गड़बड़ी, 6 लेखपाल फंसे, तीन पर विभागीय कार्यवाही शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो