scriptUP Roadways: यूपी रोडवेज ने बढ़ाया एसी बसों का किराया, मुरादाबाद से कौशांबी तक अब देने होंगे 380 रुपये | UP Roadways increased fare of AC buses | Patrika News
मुरादाबाद

UP Roadways: यूपी रोडवेज ने बढ़ाया एसी बसों का किराया, मुरादाबाद से कौशांबी तक अब देने होंगे 380 रुपये

UP Roadways: उत्तर प्रदेश रोडवेज ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए एसी बसों के किराए में 10% की बढ़ोतरी कर दी है। मुरादाबाद से कौशांबी तक अब यात्रियों को 380 रुपये चुकाने होंगे।

मुरादाबादMay 01, 2025 / 05:46 pm

Mohd Danish

UP Roadways increased fare of AC buses

UP Roadways: यूपी रोडवेज ने बढ़ाया एसी बसों का किराया..

UP Roadways increased fare of AC buses: बढ़ती गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश रोडवेज ने एसी बसों के किराए में इजाफा कर दिया है। अब मुरादाबाद से कौशांबी तक एसी जनरथ बस का किराया 59 रुपये बढ़ाकर 380 रुपये कर दिया गया है। पहले यात्रियों को यह सफर 321 रुपये में मिलता था, लेकिन अब किराए में दी जा रही छूट समाप्त कर दी गई है।
किराए की यह नई दर एक मई की आधी रात से लागू हो गई है। बुधवार को परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक अनिल कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार, यूपी रोडवेज की एसी बसों में 10 प्रतिशत तक किराए की वृद्धि की गई है। अब एसी बसों का नया किराया प्रति किमी 1.93 रुपये की दर से लिया जाएगा।

21 मार्च से 30 अप्रैल तक मिली थी छूट

परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 21 मार्च को किराए में अस्थायी रूप से छूट दी थी। इस दौरान मुरादाबाद से कौशांबी तक का किराया 380 रुपये से घटाकर 321 रुपये कर दिया गया था। इसी तरह मुरादाबाद से आगरा के लिए भी 94 रुपये की राहत दी गई थी। यह छूट 30 अप्रैल तक प्रभावी थी, जिसकी मियाद अब खत्म हो गई है।

कौशांबी रूट पर रोजाना चलती हैं 10 एसी बसें

मुरादाबाद से कौशांबी के लिए यूपी रोडवेज की दस एसी जनरथ बसें रोजाना संचालित होती हैं। इनमें से एक बस मुरादाबाद से आगरा के लिए भी जाती है। गुरुवार यानी 1 मई से इन सभी बसों में नया किराया लागू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

अमरोहा में युवाओं ने किया तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट, जांच में जुटी पुलिस

यूपी रोडवेज की आरएम ममता सिंह ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए पहले किराए में छूट दी गई थी, लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ एसी बसों की मांग भी बढ़ी है, जिसके चलते अब किराया पुनः संशोधित किया गया है।

Hindi News / Moradabad / UP Roadways: यूपी रोडवेज ने बढ़ाया एसी बसों का किराया, मुरादाबाद से कौशांबी तक अब देने होंगे 380 रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो