शादी समारोह में हुई थी पहली मुलाकात
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी युवक की कुछ साल पहले बिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से एक शादी समारोह में मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और यह सिलसिला जल्द ही प्यार में बदल गया।
परिवार ने लगाया प्यार पर प्रतिबंध
जब दोनों के रिश्ते की जानकारी परिजनों को हुई, तो उन्होंने इस रिश्ते का विरोध करना शुरू कर दिया। प्रेमी युगल शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वालों की मंज़ूरी न मिलने पर उनके सामने कोई रास्ता नहीं बचा।
सुनसान ईंट भट्टे पर पहुंच कर खाया जहर
परिजनों की रजामंदी न मिलने पर, मंगलवार को दोनों कुन्दरकी थाना क्षेत्र के जलालपुर के पास एक सुनसान ईंट भट्टे पर पहुंचे। वहां दोनों ने कुछ देर बातचीत की और फिर यह फैसला किया कि अगर साथ जी नहीं सकते, तो साथ मरना बेहतर है। इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया।
सीएचसी में इलाज के दौरान हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों को कुन्दरकी सीएचसी ले जाया गया। युवक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया, और उसके परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवती की हालत गंभीर बनी रही और लगभग 25 घंटे बाद उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम से किया इनकार, कोई तहरीर नहीं
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि युवक और युवती की मौत की सूचना मिली है। पुलिस ने परिवार वालों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस मामले में अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। यदि शिकायत मिलती है, तो जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।