विशेष जांच टीम का गठन
डीएम ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। SIT की अध्यक्षता एडीएम गुलाब चंद्र करेंगे। टीम को अगले 15 दिनों में जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपनी होगी।
सख्त कार्रवाई का संकेत
डीएम अनुज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “जांच के बाद दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच के दायरे में वे अधिकारी और कर्मचारी भी आएंगे जिनकी तैनाती उस समय इस प्रकरण से जुड़ी रही थी।
कई अधिकारी-कर्मचारी घेरे में
बताया जा रहा है कि इस मामले में कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारी फंस सकते हैं। SIT यह भी चिन्हित करेगी कि किन-किन लोगों की भूमिका इस फर्जीवाड़े में रही। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई
आगामी कार्रवाई SIT रिपोर्ट के आधार पर होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी संपत्ति के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।