scriptमुरादाबाद एसएसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, विवेचना में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी निलंबित, तीन इंस्पेक्टर और 41 दरोगा बदले | Moradabad SSP swift action | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद एसएसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, विवेचना में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी निलंबित, तीन इंस्पेक्टर और 41 दरोगा बदले

Moradabad News: मुरादाबाद एसएसपी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन इंस्पेक्टर और 41 दरोगा के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए। इसमें 19 चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। विवेचना में लापरवाही के आरोप में रेल चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया।

मुरादाबादFeb 18, 2025 / 07:11 pm

Mohd Danish

Moradabad SSP swift action

मुरादाबाद एसएसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई..

Moradabad SSP Action: मुरादाबाद एसएसपी ने तीन इंस्पेक्टर और 41 उपनिरीक्षकों के कार्य में फेरबदल किया। जिसमें उन्होंने 19 पुलिस चौकियों के प्रभारी बदल दिए। जबकि तीन थानों को नए अपराध निरीक्षक मिले। जारी आदेश में चार को लाइन हाजिर भी किया गया है।

विजय सिंह को भगतपुर थाने का अपराध निरीक्षक बनाया

मुरादाबाद एसएसपी ने कानून व्यवस्था की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए रविवार देर रात तीन निरीक्षकों और 41 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदल दिए। इसमें 19 पुलिस चौकियों के प्रभारी बदले गए हैं। तीन दरोगा लाइनहाजिर किए गए। कांठ के अपराध निरीक्षक जयदेव कुमार को हटाकर बिलारी थाने का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। बिलारी के अपराध निरीक्षक रामनरेश यादव को वहां से हटाकर कांठ भेजा गया है। जबकि सोकनपुर जटपुरा चौकी का प्रभार संभल रहे विजय सिंह को भगतपुर थाने का अपराध निरीक्षक बनाया गया है।

पवन कुमार पाठक को भेजा थाना पाकबड़ा

इसके अलावा कोतवाली के नईबस्ती चौकी प्रभारी पवन कुमार पाठक को वहां से थाना पाकबड़ा भेजा गया। उनके स्थान पर बरवालान चौकी प्रभारी मुकेश कुमार को नईबस्ती चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

महाशिवरात्रि से पहले रूट डायवर्जन, निर्धारित रूट से होकर गुजरेंगे छोटे बड़े वाहन

रेल चौकी प्रभारी निलंबित

एसएसपी ने विवेचना में लापरवाही बरतने पर रेल चौकी प्रभारी को निलंबित कर लिया। आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी केस दर्ज होने के बाद आरोपी को पकड़ने में लापरवाही बरत रहे थे। एसएसपी सतपाल अंतिल के समक्ष एक महिला ने शिकायत की और बताया कि शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में रेल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह आरोपी को पकड़ने में लापरवाही बरत रहे हैं। एसएसपी ने चौकी प्रभारी की विवेचना में गड़बड़ी पकड़ ली। इस मामले में उन्होंने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद एसएसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, विवेचना में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी निलंबित, तीन इंस्पेक्टर और 41 दरोगा बदले

ट्रेंडिंग वीडियो