शिक्षक को कुचलने के बाद चालक फरार
हादसा मुरादाबाद के काशीपुर रोड का है। दलपतपुर-काशीपुर रोड पर लालपुर गांव के सामने एक तेज गति से जा रहे डंपर ने 74 साल के रिटायर्ड शिक्षक ऋषिपाल सिंह को कुचल दिया। इस हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। शिक्षक को कुचलने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक
शिक्षक की मौत के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि इस रोड पर डंपरों का संचालन रोका जाए। लगभग 2 घंटे तक लोगों ने रोड जाम रखा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक ने अधिकारियों से पूछा कि प्रतिबंध के बाद भी डंपर कैसे चल रहे हैं। जबकि पहले से ही डंपरों की आवाजाही इस रोड पर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। क्या बोले एसपी?
मुरादाबाद एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि इस संबंध में परिजनों से तहरीर प्राप्त करके पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।