scriptUP Weather: 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, बारिश की संभावना | The weather of UP will change in 24 hours UP Weather Update Today | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, बारिश की संभावना

UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी है। मुरादाबाद, रामपुर, संभल सहित पूर्वी जिलों में तेज हवाओं से सुबह और शाम ठंडक बढ़ी है। बढ़ते तापमान से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

मुरादाबादFeb 08, 2025 / 10:48 am

Mohd Danish

The weather of UP will change in 24 hours UP Weather Update Today

The weather of UP will change in 24 hours UP Weather Update Today

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में कहीं सर्दी तो कहीं धूप खिली होने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा। इससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार रेंगती नजर आई। यूपी के कुछ हिस्सों में तो फरवरी के प्रथम सप्ताह में ही गर्मी ने अप्रैल की यादें ताजा कर दी है।

प्रदेश में मौसम बदला-बदला सा

उत्तर प्रदेश में मौसम बदला-बदला सा है। एक तरफ तेज धूप तो दूसरी तरफ ठंडी हवाएं पहाड़ों के मौसम का एहसास करा रही हैं। यूपी में आंधी जैसी पछुआ के कारण पारा गिर गया। एक दिन पहले जहां ऊपरी तलों वाले घरों में पंखे चलने लगे थे, वही शुक्रवार को बंद हो गए। दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हवा का रुख बदलने और गति ज्यादा होने से ऐसा हुआ है।
यह भी पढ़ें

रामगंगा पुल बंद होने से लोग परेशान, गूगल पर भी बंद कराया पुल का रास्ता

पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव

पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आया है। चार दिन पूर्व यूपी के कुछ जिलों में बारिश और बूंदाबांदी हुई थी। पश्चिमी विक्षोभ तो गुजर गया लेकिन उसका असर अभी तेज हवा के रूप में बरकरार है। शुक्रवार को सुबह से रात तक ठंडी हवा चलती रही। दोपहर में धूप निकली, लेकिन ठंडी हवा के चलते उसका असर कम रहा। शाम ढलने के बाद ठंड बढ़ गई।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो