scriptकेदारनाथ बाबा की थीम पर पहली बार लाई गई 8 फीट ऊंची और 6 फीट चौड़ी कावड़ | Patrika News
मोरेना

केदारनाथ बाबा की थीम पर पहली बार लाई गई 8 फीट ऊंची और 6 फीट चौड़ी कावड़

– बनी आकर्षण का केंद्र रही कावड़, सोरों से अंबाह लेकर आई भक्तों की टोली
– शिवरात्रि पर किसरोली धाम में 108 शिवलिंग पर करेंगे जलाभिषेक
– जहां से गुजर रही कावड़ मंत्रमुग्ध हो रहे लोग, जगह-जगह हो रही पुष्पा वर्षा

मोरेनाFeb 25, 2025 / 01:44 pm

Ashok Sharma

मुरैना. शिवरात्रि में कांवड़ मेले में तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं। कांवडि़ए डीजे की धुनों में कांवड़ लेकर जा रहे हैं। साथ ही भगवान शिव की भक्ति में पूरा वातावरण शिवमय हो गया है, लेकिन इस बीच बाबा केदारनाथ की थीम पर बनी एक कावड़ ऐसी है जो लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। जो रंग-बिरंगी लाइटों से सजाई गई हैं। केदारनाथ मंदिर की थीम पर बनी कांवड़ लोगों का मन मोह रही हैं। ये रंग बिरंगी झांकियों वाली कावड़ जहां से गुजरती हैं वहां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। लाइटिंग की वजह से रात का नजारा और भव्य दिखाई दे रहा है। कांवड़ जहां से गुजर रही हैं वहां लोग अपने अपने फोन में कैद करते दिखाई दिए। लोगों ने कांवड़ के साथ सेल्फी ली और तस्वीरें खिंचवाईं। काफी जगह पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। रविवार को शाम सोरों गंगाघाट से 30 कांवडिय़ों के जत्थे के साथ यह कांवड़ पूजा-अर्चना के बाद उठाई गई। इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते गाते शिव भक्त कांधे पर कांवड़ रखकर भगवान भोलेनाथ और हर हर महादेव के जयकारे लगाते चल रहे थे। पैरों में घुंघरू बांधे शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बनता हैं। कावड़ जहां से गुजर रही हैं वहां हर कोई केदारनाथ बाबा की आकृति की कावड़ देखकर आश्चर्यचकित हो रहा हैं। इस समूह में शामिल अमित ने बताया कि वे हर वर्ष कांवड़ लेने सोरों से आते हैं। शिवरात्रि पर सिद्धक्षेत्र किसरोली धाम में 108 हर हर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया जाएगा।
  • केदारनाथ त्रासदी से मिली प्रेरणा
    हर हर महादेव टीम अंबाह के सदस्यों ने बताया कि बाबा केदारनाथ की थीम की प्रेरणा हमें केदारनाथ त्रासदी के बाद मिली। हमने केदारनाथ के उस स्वरूप को दिखाने का प्रयास किया जो वास्तविक है। वही सोरों में कावड़ बनाने वाले ने कहां कि करीब 08 फीट ऊंची और 06 फीट चौड़ी केदारनाथ की आकृति की कांवड़ को काफी लोगों ने सराहा। इनका कहना है कि मैंने कभी भी इन मंदिरों के दर्शन नहीं किए, मगर उसके बावजूद भी में इन मंदिरों की कांवड़ बनाता हूं भगवान मुझे खुद इसकी प्रेरणा देते हैं।
  • हर साल अलग-अलग थीम पर कांवड़ लेकर आते हैं टीम के सदस्य
    हर हर महादेव टीम के युवाओं ने बताया कि वे हर साल अलग-अलग थीम पर कांवड़ लेकर सिद्धक्षेत्र किसरोली धाम अंबाह आते हैं। भक्तों का मानना है कि किसरोली धाम स्थित 108 शिवलिंग मंदिर सेजो कुछ भी कामना करते हैं, वो पूरा होती है। इसलिए वो हर साल इसी तरह अलग अलग थीम पर कावर लेकर किसरोली धाम पहुंचते है।
  • 35 हजार रुपये की लागत से बनी आकर्षक कांवड़
    केदारनाथ मंदिर रूपी कांवड़ के अंदर बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग स्थापित किया हुआ हैं। सोरों गंगा घाट से अंबाह कावड़ लेकर आ रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि इस कांवड़ का वजन लगभग 60 किलो है। जिसे थर्माकोल से तैयार किया गया है। इसे बनाने में तकरीबन 35 हजार रुपया लागत लगी है। साथ ही इसे बनाने में करीब 15 दिन का समय लगा हैं।
  • 30 युवाओं की टोली लाई कावड़
    कांवडयि़ों की टोली में विद्याराम, भूरा, पिंकी, मंटोली, अमित, रोहित, अमित, शिवा, आकाश, बीटू, कालू, अंकित, लवला, दीपक, योगेश, सचिन, विष्णु, सुमित, अमृतांशु, अमन, विष्णु, गौरव, अजय, छोटू, योगेश, विक्की, भूपेंद्र, मंटोली, पिल्ली, राजू, शरद, जीतू सहित अन्य युवा श्रद्धालु शामिल हैं।

Hindi News / Morena / केदारनाथ बाबा की थीम पर पहली बार लाई गई 8 फीट ऊंची और 6 फीट चौड़ी कावड़

ट्रेंडिंग वीडियो