scriptबिजली बिल बकायेदारों की संपत्ति होगी जब्त! विद्युत विभाग कर रहा कड़ी कार्रवाई | If you do not pay the electricity bill then your property will be confiscated in morena mp | Patrika News
मोरेना

बिजली बिल बकायेदारों की संपत्ति होगी जब्त! विद्युत विभाग कर रहा कड़ी कार्रवाई

electricity bill: मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग ने बिजली बिल बकाया रखने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनेताओं और व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोरेनाFeb 24, 2025 / 06:23 pm

Akash Dewani

If you do not pay the electricity bill then your property will be confiscated in morena mp
electricity bill: मध्य प्रदेश के विद्युत विभाग ने अब बिजली बिल के बकायेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विभाग ने बिजली बिल बकाया रखने वाले अधिकारियो, कर्मचारियों, राजनेताओं और व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के तहत अगर तय समय के अनुसार बकायेदारों ने बिजली भुगतान नहीं किया, तो उनके घर को ताला लगाकर सील किया जा रहा हैं। यहीं नहीं, विभाग बकायेदारों की संपत्ति जब्त कर वसूली भी कर रहा है। मुरैना कलेक्टर ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें
Global Investor Summit: मोदी के बाद अमित शाह भोपाल में, निवेशकों से करेंगे बात

30 मकानों पर लगभग चार करोड़ का बिल बकाया

बता दें कि, मुरैना में विद्युत विभाग और राजस्व विभाग के तहसीलदार की संयुक्त टीम इन बकायदारों पर कार्रवाई कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना में करीब 2,000 से अधिक उपभोक्ताओं पर लाखों रूपए प्रति घर का बकाया है। दोनों विभाग के आला अधिकारीयों ने मिलकर 30 घरों की सूची बनाई है, जिसमें से 24 पर कार्रवाई की जा चुकी हैं।
इन 30 घरों के मालिकों पर कुल 3 करोड़ 96 लाख 97 हजार रूपए बकाया है। इसके अलावा, कार्रवाई कर रही टीम इन संपत्तियों पर ताले लगा रही है। हालांकि, कई उपभोक्ताओं ने कार्रवाई से बचने के लिए खुद ताले लगा दिए और फरार हो गए। प्रशासन ने ऐसे मामलों में अलग से सरकारी ताला लगाकर पंचनामा तैयार किया गया है।

Hindi News / Morena / बिजली बिल बकायेदारों की संपत्ति होगी जब्त! विद्युत विभाग कर रहा कड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो