scriptएक साथी घर के बाहर देता रहा पहरा, दूसरे ने घर में घुसकर नाबालिग से की ज्यादती.. | mp news Classmate entered house and raped minor student | Patrika News
मोरेना

एक साथी घर के बाहर देता रहा पहरा, दूसरे ने घर में घुसकर नाबालिग से की ज्यादती..

mp news: पीड़ित नाबालिग छात्रा का रेप करते वक्त आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बनाया, वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी….।

मोरेनाFeb 24, 2025 / 07:44 pm

Shailendra Sharma

morena
mp news: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक नाबालिग छात्रा के साथ घर में घुसकर रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी छात्रा का ही क्लासमेट है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया है और उसे धमकी दी थी कि अगर किसी को भी बताया तो वो उस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। घटना के वक्त छात्रा घर पर अकेली थी और उसके माता-पिता एक शादी में गए थे। जब परिजन वापस लौटे तो छात्रा ने अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में उन्हें बताया।

एक साथी देता रहा पहरा, दूसरे ने किया रेप

दिमनी थाना इलाके के एक गांव की ये घटना है। पीड़िता ने बताया कि 14 फरवरी को वो घर पर अकेली थी तभी रात 9 बजे उसी के साथ पढ़ने वाले दो छात्र बगल वाली घर की छत से ऊपर मकान पर चढ़कर आए। दरवाजा खटखाते हुए भाई का नाम लेकर बोले पेट में दर्द हो रहा है, दवा चाहिए इसलिए उसने गेट खोल दिया। गेट खोलते ही आरोपियों ने उसका मुंह दबाया और कमरे के अंदर ले जाकर उसके हाथ बांध दिए। इसके बाद एक युवक घऱ के बाहर चला गया और दूसरे ने उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बनाया।

यह भी पढ़ें

एमपी में जयमाला के बाद बदला दुल्हन का मूड, शादी से किया इंकार…



कई दिनों से कर रहे थे परेशान

पीड़िता के मुताबिक आरोपी छात्र उसे कई दिनों से परेशान कर रहे थे। 10 फरवरी को कोचिंग में उसकी किताब छीन ली और छेड़छाड़ की। 12 फरवरी की कोचिंग से लौटते वक्त रास्ते में रोककर गलत हरकत करते उसका वीडियो बनाया और फिर 14 फरवरी को रेप किया। पीड़ित छात्रा के परिजन का आरोप है कि वो 4 दिन बेटी के साथ हुई ज्यादती की शिकायत दर्ज कराने के लिए भटकते रहे जिसके बाद शिकायत दर्ज हो गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

Hindi News / Morena / एक साथी घर के बाहर देता रहा पहरा, दूसरे ने घर में घुसकर नाबालिग से की ज्यादती..

ट्रेंडिंग वीडियो