scriptडिप्टी सीएम ने कहा- इस धार्मिक स्थल पर नहीं होगी शराबबंदी, संतों में दिखी नाराजगी | Deputy CM Jagdish Devda rejected the demand to implement liquor ban at Treta Yugin Shani Mandir and Karah Ashram of morena | Patrika News
मोरेना

डिप्टी सीएम ने कहा- इस धार्मिक स्थल पर नहीं होगी शराबबंदी, संतों में दिखी नाराजगी

liquor ban: चंबल के त्रेतायुगीन शनि मंदिर और करह आश्रम पर शराबबंदी लागू करने की मांग को उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने खारिज कर दिया। संतों ने सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

मोरेनाMar 24, 2025 / 02:21 pm

Akash Dewani

Deputy CM Jagdish Devda rejected the demand to implement liquor ban at Treta Yugin Shani Mandir and Karah Ashram of morena
liquor ban: चंबल अंचल में स्थित मुरैना के त्रेतायुगीन शनि मंदिर, विश्व प्रसिद्ध करह आश्रम, मितावली, पढ़ावली और बटेश्वरा जैसे धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर शराबबंदी लागू करने की मांग को उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने खारिज कर दिया है।

विधानसभा में उठा शराबबंदी का मुद्दा

विधानसभा में मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने सरकार से सवाल पूछा था कि मध्य प्रदेश के 19 धार्मिक स्थलों की तरह क्या शनि मंदिर, मितावली, पढ़ावली और करह आश्रम के आसपास भी शराबबंदी लागू की जाएगी? इस पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने स्पष्ट रूप से कहा कि वर्तमान में ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

संत हरिगिरि ने जताई नाराजगी

चंबल में शराबबंदी लागू करने की मुहिम चला रहे संत हरिगिरि ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जब करह आश्रम आए थे, तब संतों ने उनसे शराबबंदी की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब सरकार इससे पीछे हटती दिख रही है। संत हरिगिरि ने कहा कि यदि सरकार इस पर जल्द निर्णय नहीं लेती, तो उसे आगामी समय में गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें

एमपी में होगी पूर्ण शराबबंदी! पूर्व सीएम के बयान ने मचाई हलचल

शनि मंदिर को विश्वस्तरीय माना, लेकिन शराबबंदी से इनकार

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने त्रेतायुगीन शनि मंदिर को विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल मानने की बात तो स्वीकारी, लेकिन यहां शराबबंदी लागू करने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि फिलहाल सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार राज्य के 19 पवित्र तीर्थ स्थलों पर शराबबंदी लागू कर चुकी है। इसके बाद चंबल अंचल के संतों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर मांग की थी कि त्रेतायुगीन और महाभारतकालीन ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के आसपास भी शराबबंदी लागू की जाए।

Hindi News / Morena / डिप्टी सीएम ने कहा- इस धार्मिक स्थल पर नहीं होगी शराबबंदी, संतों में दिखी नाराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो