सीधे तार डालकर जलाते हैं बिजली
ग्रामीण क्षेत्रों में जहां केबल नहीं हैं, वहां अभी भी ग्रामीण सीधे तार डालकर बिजली जलाते हैं, जबकि सभी मकानों में मीटर लगाए जा चुके हैं। कई बार कंपनी के अधिकारी चोरी के केस भी बना चुके हैं, लेकिन फिर भी सुधार नहीं हो रहा है।
शहरवासियों पर 115 करोड़ रुपए बकाया
शहर में भी लोगों पर करीब 115 करोड़ रुपए बिल बकाया है और 1 मार्च से कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। कुर्की की कार्रवाई की जा रही हैं। इस संबंध में शहर के प्रबंधक रविकांत प्रजापति ने बताया कि पूरे माह वसूली की कार्रवाई की चलेगी।
ग्रामीणों पर 238 करोड़ रुपए बकाया
ग्रामीण क्षेत्रों में लोग समय पर बिजली बिल जमा नहीं करते हैं, जिससे बकाया राशि 238 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बिल वसूली की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी के अधिकारियों ने कई बार समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण बिल जमा नहीं कर रहे हैं। अब कंपनी ने कनेक्शन काटने, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली है।
विभागवार ये है बिलों की स्थिति
विभाग बकाया
स्कूल शिक्षा 1.20 करोड़
पीएचई 3.69 लाख
कृषि 4.56 लाख
पशुपालन 3.10 लाख
वन 51 हजार
आयुष 23 हजार
ग्रामीण विकास 63 हजार
स्वास्थ्य 61 हजार
राजस्व 12 हजार
एसबीआई 18 हजार
राज्य उत्पादन 15 हजार
जनजाति कल्याण 37 हजार
एरीगेशन 88 हजार
मबावि 15 हजार
स्टाफ की कमी के चलते बकाया वसूली हो रही प्रभावित
स्टाफ की कमी के चलते बिजली बिल की वसूली प्रभावित हो रही है। अंबाह शहर एवं ग्रामीण अंचल के लिए अलग-अलग सहायक प्रबंधक की पोस्ट है लेकिन ग्रामीण अंचल के कई क्षेत्र में सहायक प्रबंधक न होने के कारण कर्मचारी ठीक ढंग से वसूली नहीं कर पा रहे हैं जिससे बकाया राशि लगातार बढ़ती जा रही है।
सिर्फ 1500 उपभोक्ता नियमित भरते हैं बिल
अंबाह शहर में करीब साढ़े नौ हजार उपभोक्ता बिजली का उपभोग करते हैं। इनमें से 1500 उपभोक्ता ऐसे हैं जो रेगुलर बिल भरते हैं शेष 8 हजार से अधिक लोगों ने लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं किया और उनके ऊपर लाखों रुपए की राशि लंबे समय से ड्यू है।
फैक्ट फाइल
कुल बकाया 350 करोड़शहरी क्षेत्र बकाया 115 करोड़
ग्रामीण क्षेत्र बकाया 238 करोड़
कुल शहरी उपभोक्ता 9500
कुल ग्रामीण उपभोक्ता 12,000
नोटिस किए गए हैं जारी
बकायादारों को नोटिस जारी किए गए हैं। यदि फिर भी बिल जमा नहीं करेंगे, तो बिजली कनेक्शन काटने, संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। यदि लोगों को परेशानी से बचना है, तो समय पर बिल जमा करना होगा।
रितेश श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक, बिजली कंपनी, अंबाह
कुल बकाया 350 करोड़शहरी क्षेत्र बकाया 115 करोड़
ग्रामीण क्षेत्र बकाया 238 करोड़
कुल शहरी उपभोक्ता 9500
कुल ग्रामीण उपभोक्ता 12,000
नोटिस किए गए हैं जारी
बकायादारों को नोटिस जारी किए गए हैं। यदि फिर भी बिल जमा नहीं करेंगे, तो बिजली कनेक्शन काटने, संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। यदि लोगों को परेशानी से बचना है, तो समय पर बिल जमा करना होगा।