मुरैना. शहर के जीवाजी गंज में गंदी गली पर अतिक्रमणकमण करने के मामले में दुकानदारों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों का कहना हैं कि सार्वजनिक गली थी, जिसमें दुकानदार, आम लोग लघुशंका के लिए जाते थे लेकिन गली के बंद कर देने से लोग परेशान हैं। नगर निगम को शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यहां बता दें कि जीवाजी गंज में दो क्लिीनिक, तीन मेडिकल व बीज की दुकाने हैं। आधा सैकड़ा से अधिक दुकानदार, क्लिीनिकों पर आने वाले मरीज, अटेंडर, खाद, बीज खरीदने आने वाले किसान सहित आम लोग लघुशंका के लिए सार्वजनिक गली में जाते थे, उसको स्थानीय अतिक्र्रमणकारियों ने दीवार लगाकर बंद कर दिया है। खास बात यह है कि पूरे चौराहे पर आसपास कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से लोग इसी गली में लघुशंका के लिए जाते थे, वहीं कोचिंग के छात्र, डॉक्टर के यहां आने वाले मरीज, अटेंडर व अन्य राहगीर सहित सभी दुकानदार टॉयलेट के रूप सार्वजनिक गली का ही उपयोग करते, अब उस गली में स्थायी रूप से पक्की दीवार खड़ी करके उसमें गेट लगाकर कब्जा कर लिया है। इसके चलते लोगों के सामने टॉयलेट की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इस समस्या को लेकर दुकानदार नगर निगम में लिखित शिकायत कर चुके हैं, सीएम हेल्पलाइन भी लगा चुके हैं। निगम व प्रशासन की नजर में मामला, फिर भी कोई कार्रवाई जीवाजी गंज में सरकारी गली पर निजी लोगों द्वारा अतिक्रमण करने का मामला नगर निगम के आयुक्त सहित प्रशासनिक अधिकारियों की नजर में हैं, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा ही है। जिसके चलते दुकानदार सहित आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है। समय रहते अगर ध्यान नहीं दिया तो यह आक्रोश बढ़ सकता है। क्या कहते हैं दुकानदार
मै किराए पर दवाइयों की दुकान करता हूं, आसपास शौचालय नहीं हैं, सार्वजनिक गली में दीवार लगाकर बंदकर देने से सभी दुकानदार व आम लोग परेशान हैं। बांकेलाल बंसल, दुकानदार
सार्वजनिक गली में दीवार लगाकर आसपास के लोगों ने बंद कर दिया है। सीएम हेल्पलाइन और नगर निगम में शिकायत भी की है, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है।
Hindi News / Morena / जीवाजी गंज में दुकानदारों ने किया विरोध प्रदर्शन, नहीं हटाया अतिक्रमण