scriptधोखाधड़ी के मामले में शिक्षक जेल में रहा, वेतन भी लिया फिर भी नहीं किया बर्खास्त | Patrika News
मुरैना

धोखाधड़ी के मामले में शिक्षक जेल में रहा, वेतन भी लिया फिर भी नहीं किया बर्खास्त

मुरैना के संकुल केन्द्र नायकपुरा में पांच दिन स्कूल से अनुपस्थित रहा शिक्षक, विभागीय अधिकारियों की मॉनीटरिंग पर उठे सवाल

मुरैनाMay 20, 2025 / 03:18 pm

Ashok Sharma

मुरैना. शासकीय हायरसेकेंडरी संकुल केन्द्र नायकपुरा के शासकीय मिडिल स्कूल हथियार सिंह का पुरा में पदस्थ शिक्षक धोखाधड़ी के मामले में पांच दिन धौलपुर राजस्थान जेल में रहे, उन दिनों को शिक्षक ने वेतन भी ले लिया। नियमानुसार कोई लोकसेवक २४ घंटे भी जेल में रहता है तो उसको सस्पेंड कर दिया जाता है लेकिन शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की मॉनीटरिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शासकीय मिडिल स्कूल हथियार सिंह का पुरा में पदस्थ शिक्षक श्रीकांत शर्मा मूलतह धौलपुर राजस्थान के निवासी हैं। ये घर बैठे डिग्री दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैसा ऐंठने के मामले में श्रीकांत शर्मा को निहाल गंज थाना पुलिस ने 2 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया और भादंसं की धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। उक्त शिक्षक के घर से पुलिस को 63 सील अलग अलग कार्यालयों व कुछ दस्तावेज मिले। 7 जनवरी को उसको जमानत मिली। इन पांच दिन में शिक्षक कहां रहा, क्या किया, इसकी जानकारी न तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ली और न शिक्षक ने विभाग को दी।

पूर्व में भी आ चुके हैं इस तरह के मामले

शिक्षा विभाग में यह पहला मामला नहीं हैं, इससे पूर्व भी कई मामले सामने आ चुके हैं। पहाडगढ़़ व कैलारस क्षेत्र में भी पूर्व में कुछ शिक्षक जेल जा चुके हैं, लेकिन डीईओ ऑफिस के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से मामले को दबा दिया जाता है। इसलिए समय पर कार्रवाई नहीं होती है।

ये बोले जिम्मेदार

शिक्षक की अनुपस्थिति की जानकारी मेरे द्वारा समय पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा चुकी है, कार्रवाई उनके यहां से होनी थी।

प्रदीप गुर्जर, जन शिक्षक, शासकीय हासे स्कूल, संकुल केन्द्र, नायकपुरा

  • शिक्षक अगर जेल गया है तो गंभीर मामला है, उसी समय सस्पेंड होना चाहिए था, यह कार्रवाई क्यों नहीं हुई, हम पता करते हैं, संबंधित संकुल से कागज मंगाकर शिक्षक को सस्पेंड करेंगे।

एस के सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News / Morena / धोखाधड़ी के मामले में शिक्षक जेल में रहा, वेतन भी लिया फिर भी नहीं किया बर्खास्त

ट्रेंडिंग वीडियो