पश्चिम रेलवे के मुताबिक, मुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत जैसे प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचे जाएंगे। यह प्रतिबंध 16 मार्च 2025 तक लागू रहेगा। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के समय स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों की सुगम और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करना है। हालांकि रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और कुछ अन्य श्रेणी के यात्रियों की मदद के लिए आने वाले लोगों को छूट देने का प्रावधान रखा है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें
Mumbai: होली पर हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं! अश्लील गाने और पानी के गुब्बारे फेंकने पर भी बैन
वहीं, पश्चिम रेलवे ने रविवार 16 मार्च को होली त्योहार के कारण वेस्टर्न लाइन के उपनगरीय खंड पर कोई ब्लॉक नहीं रखा है।