script9 लोगों के साथ खड़ा था शरीफुल इस्लाम, नैनी देखते ही बोली- ये है सैफ का हमलावर | Saif Ali Khan attacker Mohammad Islam identify by actor staff in Arthur Road Jail | Patrika News
मुंबई

9 लोगों के साथ खड़ा था शरीफुल इस्लाम, नैनी देखते ही बोली- ये है सैफ का हमलावर

Saif Ali Khan Case Update : मुंबई पुलिस के अनुसार आरोपी मोहम्मद शहजाद बांग्लादेश का नागरिक है और पिछले साल अवैध रूप से भारत में घुसा था। उसे ठाणे से 19 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

मुंबईFeb 06, 2025 / 12:53 pm

Dinesh Dubey

Saif Ali Khan Mohammad Islam
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम की मुंबई पुलिस ने पहचान परेड करवाई है। अधिकारियों ने बताया कि पहचान परेड में पुष्टि हुई है कि शरीफुल इस्लाम ने ही पिछले महीने अभिनेता पर उनके घर में हमला किया था।  
सैफ अली खान पर हमले के दौरान घर पर मौजूद दो घरेलू सहायिकाओं ने बुधवार को टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड (टीआईपी) के दौरान गिरफ्तार शरीफुल इस्लाम की पहचान हमलावर के रूप में की है। आर्थर रोड जेल में हुए पहचान परेड में छोटे बेटे जहांगीर (जेह) की नैनी (Nanny) एलियामा फिलिप ने शरीफुल इस्लाम की पहचान अभिनेता पर हमला करने वाले चोर के रूप में की।
यह भी पढ़ें

सैफ मामले की जांच सही दिशा में, कंफ्यूजन पैदा न करें, CM फडणवीस की मीडिया से अपील

सैफ को शरीफुल ने ही मारा था चाकू! ऐसे हुई पहचान परेड

उच्च सुरक्षा वाले आर्थर रोड जेल में पहचान परेड प्रक्रिया के तहत एक तहसीलदार और पांच स्वतंत्र पंचों की उपस्थिति में फिलिप ने आरोपी की पहचान की। इस दौरान शरीफुल इस्लाम को समान शक्ल वाले नौ अन्य व्यक्तियों के साथ एक पंक्ति में खड़ा किया गया था। फिलिप ने ही वारदात के दिन सबसे पहले आरोपी को जेह के शौचालय में देखा था।
इससे पहले बांद्रा पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया था। सूत्रों के अनुसार खान ने घटना को लेकर बताया कि वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 16 जनवरी को सद्गुरु शरण बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे। देर रात उन्होंने अपने छोटे बेटे जेह और घरेलू सहायिका नैनी एलियामा फिलिप की चीख सुनी। चीख सुनकर वह जाग गये और करीना के साथ जेह के कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने हमलावर को देखा।  
अभिनेता ने पुलिस को बताया कि नैनी डरी हुई थी और चिल्ला रही थी, जबकि जेह रो रहा था। इस दौरान सैफ ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने सैफ की पीठ, गर्दन और हाथों पर चाकू से कई वार किए। जिसके बाद घायल अभिनेता ने हमलावर को कमरे के अंदर धक्का दे दिया, और बाकि लोग कमरे से बाहर भाग गए। सैफ ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन हमलावर जेह के शौचालय से डक्ट के जरिये भागने में कामयाब रहा, जहां से वह आया भी था।
यह भी पढ़ें

शरीफुल इस्लाम ही है सैफ अली खान का हमलावर! पुलिस के पास पर्याप्त सबूत, फिंगरप्रिंट पर ये बोले सीपी

मुंबई पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाला शरीफुल शहजाद बांग्लादेशी नागरिक है। वह अवैध रूप से भारत में सीमा पार कर आया। घुसपैठ के बाद उसने अपना नाम बिजॉय दास रख लिया। उसे मुंबई से सटे ठाणे शहर से 19 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।
हाल ही में आरोपी शरीफुल इस्लाम के पिता मोहम्मद रूहुल अमीन फकीर ने दावा किया था कि सैफ अली खान के घर से सीसीटीवी फुटेज में कैद व्यक्ति उनके बेटे जैसा नहीं दिख रहा है। फकीर ने कहा था, “सीसीटीवी में जो दिखाया गया है, मेरा बेटा कभी अपने बाल लंबे नहीं रखता। मुझे लगता है कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है।”

Hindi News / Mumbai / 9 लोगों के साथ खड़ा था शरीफुल इस्लाम, नैनी देखते ही बोली- ये है सैफ का हमलावर

ट्रेंडिंग वीडियो