वीडियो वायरल
छात्रा की पिटाई करते हुए लड़के का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना ली। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पवन चौधरी नाम के एक ‘X’ यूजर ने वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि कॉलेज कैंपस में लड़की को बेरहमी से पीटा गया, थप्पड़ों की बारिश करता रहा युवक। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
क्या है पूरा मामला ?
पीड़ित छात्रा ने बताया कि वो कॉलेज में BA फर्स्ट ईयर क छात्रा है। उसकी सहेली से कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। पीड़िता की सहेली ने 14 मई को उसे धमकी दी और कहा कि तू कल आ मैं तुझे कल बताती हूं। अगले दिन जब पीड़िता कॉलेज गई तो उसकी सहेली ने उसे कई बार कॉल किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। उसके बाद उसके बॉयफ्रेंड ने कॉल किया पीड़िता ने उसका भी फोन नहीं उठाया। लड़की ने आगे बताया कि जब वो घर जाने के लिए क्लास से बाहर निकली तो बाहर अपने बॉयफ्रेंड के साथ खड़ी उसकी सहेली उसे खींचकर आडोटोरियम की ओर ले गई और मारपीट करने लगी। उसके बॉयफ्रेंड ने उसे बहुत मारा। लड़की ने मामले की शिकायत उसी दिन कॉलेज प्रशासन से की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पुलिस के पास पंहुचा मामला ?
घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला पुलिस के संज्ञान में आया। मुजफ्फरनगर के नै मंडी की सीओ रुपाली राय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपी युवक की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। महाविद्यालय प्रशासन से भी बात की जा रही है कि आखिर परिसर में ऐसी घटना कैसे हो गई। ‘