Nagaur News: नागौर में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत, घर में कोहराम
पुलिस ने मृतक कैलाश के पिता मुकेश पुत्र बक्साराम मेघवाल की रिपोर्ट पर मृग दर्ज किया है। वहीं शवों को मोर्चरी में रखवाया है, जिनका बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
राजस्थान के खींवसर के निकटवर्ती ग्राम आकला में एक तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चे तालाब में बकरियों को पानी पिलाने ले गए। उस समय पैर फिसलने से दोनों डूब गए। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को निकालकर जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शवों को मोर्चरी में रखवाया है।
मृतक के पिता के अनुसार कैलाश पुत्र मुकेश मेघवाल (9) मंगलवार को दोपहर खेत में कृषि कार्य में मदद कर रहा था, परिवार के देवाराम पुत्र मदनराम मेघवाल (12) भी कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान दोनों बकरियों को लेकर पानी पिलाने के लिए सड़क के पास स्थित तालाब में ले गए। यहां पैर फिसलने से दोनों बच्चे तालाब में डूब गए। जब जानकारी लगी तो परिजन मौके पर पहुंचे एवं पुलिस भी आ गई।
यह वीडियो भी देखें
आर्थिक सहायता की गुहार
काफी देर मशक्कत करने के बाद दोनों बच्चों को निकालकर खींवसर के जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक कैलाश के पिता मुकेश पुत्र बक्साराम मेघवाल की रिपोर्ट पर मृग दर्ज किया है। वहीं शवों को मोर्चरी में रखवाया है, जिनका बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की भी गुहार लगाई है। घटना के बाद जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन एकत्रित हो गए। वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।