scriptमानासर आरओबी हुआ क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला, पुल की गुणवत्ता पर खड़े हुए सवाल | Patrika News
नागौर

मानासर आरओबी हुआ क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला, पुल की गुणवत्ता पर खड़े हुए सवाल

पंचायत समिति कार्यालय की तरफ आरसीसी गिरने से सडक़ के बीच हुआ गड्ढ़ा, आरओबी की डिजायन के बाद अब गुणवत्ता पर भी उठे सवाल, डेढ़ साल पहले बिना उद्घाटन शुरू किया था यातायात

नागौरJul 04, 2025 / 11:58 am

shyam choudhary

Nagaur Manasar ROB 64
नागौर. शहर के मानासर रेलवे फाटक पर बनाया गया आरओबी डेढ़ साल बाद भी डैमेज (क्षतिग्रस्त) हो गया है। गनीमन रही कि समय रहते पता चल गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मानासर आरओबी की डिजायन में रखी गई कमी के बाद अब इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। मात्र 20 माह में ही आरओबी की आरसीसी का एक हिस्सा गिरने से सडक़ के बीच बड़ा छेद हो गया है। फिलहाल एनएच के अधिकारियों ने बेरिकेड लगाकर क्षतिग्रस्त हुए भाग पर यातायात बंद करवाया है, ताकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि ठेकेदार की ओर से बरती गई इस लापरवाही को नजर अंदाज कैसे किया गया।

संबंधित खबरें

Manasar rob 64
पंचायत समिति कार्यालय की तरफ आरसीसी गिरने से सडक़ के बीच हुआ गड्ढ़ा
गौरतलब है कि इस आरओबी पर अक्टूबर 2023 में बिना किसी औपचारिक उद्घाटन के यातायात चालू किया गया था। अभी पूरे दो साल भी नहीं हुए और गुरुवार को आरओबी का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में आरओबी की सुरक्षा पर बड़े सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
लम्बे समय से की जा रही जांच की मांग

मानासर आरओबी की डिजायन सही नहीं होने के कारण पिछले डेढ़ साल में एक दर्जन हादसे हो चुके हैं, जिसमें आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। तेजाब से भरा टैंकर पलटने से भी आरओबी को नुकसान पहुंचा, जिसके परिणाम भविष्य में देखने को मिल सकते हैं। हालांकि अधिकारियों ने उस समय गंभीरता नहीं दिखाई। इसको देखते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से जांच की मांग की थी। साथ ही जिला कलक्टर ने भी कई बार इसकी जांच करने के निर्देश एनएच के अधिकारयों को दिए थे। गत दिनों नागौर दौरे पर आए पीडल्ब्यूडी अतिरिक्त मुख्य सचिव व नागौर के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने भी इसकी जांच के निर्देश दिए थे। अब आरओबी क्षतिग्रस्त होने से इसकी सुरक्षा व गुणवत्ता की भी जांच करना आवश्यक हो गया है, अन्यथा भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।
Manasar ROB 64
पुल की आरसीसी गिरी
पत्रिका के पाठक ने दी सूचना

आरओबी के क्षतिग्रस्त होने की सूचना सबसे पहले पत्रिका के पाठक भदाणा निवासी भींवराज ने पत्रिका संवाददाता को दी। पत्रिका ने जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद एनएच के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा बेरिकेड लगाकर क्षतिग्रस्त भाग से रास्ता बंद करवाया। जागरूक मुकेश खोजा व महेश ने बताया कि आरओबी क्षतिग्रस्त होने से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते पता चल गया।
ठेकेदार को पत्र लिखा है

आरओबी के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर मैं टीम के साथ मौके पर पहुंचा तथा एहतियात के तौर पर डैमेज क्षेत्र में यातायात बंद करवाया। हमने इसके फोटो के साथ पत्र लिखकर जल्द से जल्द मरम्मत करने के लिए कहा है। ठेकेदार को फोन पर सूचना देकर समय पर मरम्मत नहीं कराने पर दूसरा विकल्प अपनाने के लिए कह दिया है।
– दीपक परिहार, एक्सईएन, एनएच, नागौर खंड

Hindi News / Nagaur / मानासर आरओबी हुआ क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला, पुल की गुणवत्ता पर खड़े हुए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो