scriptNagaur news CIARY…बसंत पंचमी पर पीत वस्त्रों में रंगे-सजे नगरसेठ बंशीवाला, गूंजे भजन | Nagaur n On Basant Panchami, Nagar Seth Banshiwala was dressed in yellow clothes, bhajans were sung | Patrika News
नागौर

Nagaur news CIARY…बसंत पंचमी पर पीत वस्त्रों में रंगे-सजे नगरसेठ बंशीवाला, गूंजे भजन

-आरती का समय भी बदला, गर्म कपड़े हटे तो भगवान को मिली राहत, पीले रंग के पुष्पों से सजे बंशीवाला का श्रद्धालुओं ने किया अर्चननागौर. बसंत पंचमी के अवसर रविवार को नगरसेठ बंशीवाला का पीत वस्त्रों में शृंगार किया गया। इसके साथ ही अब गर्म कपड़े हटा दिए गए। सर्दियों में भगवान को लगातार गर्म […]

नागौरFeb 02, 2025 / 10:22 pm

Sharad Shukla

-आरती का समय भी बदला, गर्म कपड़े हटे तो भगवान को मिली राहत, पीले रंग के पुष्पों से सजे बंशीवाला का श्रद्धालुओं ने किया अर्चन
नागौर. बसंत पंचमी के अवसर रविवार को नगरसेठ बंशीवाला का पीत वस्त्रों में शृंगार किया गया। इसके साथ ही अब गर्म कपड़े हटा दिए गए। सर्दियों में भगवान को लगातार गर्म कपड़े धारण कराए जा रहे थे। पीत वस्त्रों में सजे बंशीवाला का सुबह विशेष पूजन किया गया। इस मौके पर भगवान को गेंदे के बने फूलों से बनी विशेष माला चढ़ाई गई। श्रद्धालुओं ने भगवान को पीले रंग के फलों का प्रसाद अर्पित किया। इसके पश्चात सुबह करीब 11 बजे गोपाल अटल ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। करीब एक घंटे तक एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। पुजारी नारायण-दीक्षांत पाराशर ने बताया कि आरती का समय भी बदल गया है। सर्दी के दौरान सुबह मंगला आरती पौने 7 बजे होती थी। अब यह आरती सुबह सवा 6 बजे होगी। इसी तरह रात्रि में पहले नौ बजे आरती हो रही थी। अब यह आरती रात्रि में सवा 9 बजे होगी।
नागौर. बसंत पंचमी पर पीत वस्त्रों में सजे बंशीवाला
-घन-घन गरजे, बिजली चमके, आया मौसम बहार का आदि की प्रस्तुति शास्त्रीय रागों में दी
नागौर. सरस्वती संगीत शिक्षा केन्द्र की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को हनुमानबाग स्थित हनुमान मंदिर में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने वरिष्ठ शास्त्रीय गायक भूराराम के सानिध्य में शास्त्रीय रागों की प्रस्तुतियां दी। इसमें भागीरथ खेरीवाल ने राग शंकरा, राग भूपाली में सरस्वती वंदना एवं गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात आकाशवाणी गायक कैलाश मांकड़ ने राग रागेश्वरी में आया मौसम बहार का, राग मिया मल्हार में घन गरजे-बिजली बरसे की शानदार प्रस्तुति दी। बाल कलाकार हिमांशी वैष्णव ने राग वृंदावनी सारंग व विशाखा खेरीवाल ने राग पददीप, राग भीमपलासी में छोटा ख्याल की प्रस्तुति की तो श्रोत्रा मंत्र-मुग्ध नजर आए। इसी क्रम में गायक दामोदर ने मालकोश राग में घुंघरू बांध मीरा नाची रे की प्रस्तुति दी। तलबा पर संगत राकेश गोरमात, गोपीकिशन खेरीवाल व प्रीतम भट्ट ने संगत की। इस मौके पर विहिप मेघराज राव, पुखराज सांखला, हनुमानबाग मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भीकमचंद शर्मा व प्रकाश अग्रवाल आदि मौज्ूाद थे।
सुंदरकाण्ड पाठ आज
नागौर. बाड़ीकुआं में सोमवार को सूर्य सप्तमी महोत्सव के तहत समाज के भवन में सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। समाज के अध्यक्ष सुरेश कुवेरा ने बताया कि सुंदरकाण्ड का पाठ रात्रि में आठ बजे होगा। चार फरवरी को सुबह सूर्य भगवान के पूजन के साथ ही हवन आदि के कार्यक्रम होंगे। दोपहर में करीब एक बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस पर समारोहपूर्व मेधावियों को सम्मानित भी किया जाएगा। शाम को सवा 6 बजे सूर्य भगवान के माला की बोली होगी।

Hindi News / Nagaur / Nagaur news CIARY…बसंत पंचमी पर पीत वस्त्रों में रंगे-सजे नगरसेठ बंशीवाला, गूंजे भजन

ट्रेंडिंग वीडियो