नागौर. बाड़ीकुआं में सोमवार को सूर्य सप्तमी महोत्सव के तहत समाज के भवन में सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। समाज के अध्यक्ष सुरेश कुवेरा ने बताया कि सुंदरकाण्ड का पाठ रात्रि में आठ बजे होगा। चार फरवरी को सुबह सूर्य भगवान के पूजन के साथ ही हवन आदि के कार्यक्रम होंगे। दोपहर में करीब एक बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस पर समारोहपूर्व मेधावियों को सम्मानित भी किया जाएगा। शाम को सवा 6 बजे सूर्य भगवान के माला की बोली होगी।