scriptबीजेपी के सीनियर विधायक ने अपनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ! | MP NEWS Senior BJP MLA Dr. Sitasaran Sharma raised questions about deteriorating law and order situation | Patrika News
नर्मदापुरम

बीजेपी के सीनियर विधायक ने अपनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा !

MP NEWS: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी के सीनियर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल..।

नर्मदापुरमApr 22, 2025 / 06:53 pm

Shailendra Sharma

bjp mla sitasaran sharma
MP NEWS: मध्यप्रदेश भाजपा के सीनियर विधायकों में से एक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने नर्मदापुरम में बिगड़ती कानून व्यवस्थाओं और अपराधियों के बेलगाम होने पर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीतासरन शर्मा ने आईजी, एसपी को ज्ञापन देते हुए बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं साथ ही ये मांग की है कि कानून सख्ती से अपराधियों प लगाम कसे।
narmadapuram news

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाए सवाल..


विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीधे सवाल उठाए हैं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा..
— जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दो माह में चार हत्याएं हो गईं।
— कोठी बाजार सब्जी मंडी सहित शहर के अनेक स्थानों पर अवैध शराब बिक रही है।
— अवैध शराब की बिक्री करने वालों के नाम तक पुलिस अधिकारियों को सौंपे लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
— क्रिकेट के ऑनलाइन सट्टे में युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। पुलिस थानों के पास सट्टा लगाया जा रहा है।
— बढ़ते अपराधों के पीछे अवैध शराब बिक्री और अतिक्रमण मुख्य कारण है।
यह भी पढ़ें

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में एमपी का भी जलवा कायम, देखें लिस्ट


narmadapuram


आईजी-एसपी से की मुलाकात

विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला और एसपी डॉ. गुरकरन सिंह से मुलाकात की। उन्होंने कहा हर बैठक में अवैध शराब का मुद्दा उठ रहा है लेकिन इस पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो रहा है। ग्राम बरंडुआ और पीलीखंती में जो हत्या हुई हैं उनके आरोप अवैध शराब बेचने वालों पर हैं। उन्होंने ज्ञापन में कानून व्यवस्था से जुड़े अन्य विषयों पर भी कार्रवाई करने कहा।

Hindi News / Narmadapuram / बीजेपी के सीनियर विधायक ने अपनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा !

ट्रेंडिंग वीडियो