scriptप्रेग्नेंट महिला से की रेप की कोशिश, नाकाम हुए तो ट्रेन से फेंका बाहर | Tried to rape a pregnant woman, when failed he was thrown out of the train | Patrika News
राष्ट्रीय

प्रेग्नेंट महिला से की रेप की कोशिश, नाकाम हुए तो ट्रेन से फेंका बाहर

कोयंबटूर में एक गर्भवती महिला से रेप की नाकाम कोशिश के बाद चलती ट्रेन से फेंक दिया गया।

कोयंबटूरFeb 07, 2025 / 03:17 pm

Anish Shekhar

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में गुरुवार को एक गर्भवती महिला को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया, क्योंकि उसने एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ बलात्कार करने के प्रयास का विरोध किया था। घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई, जब महिला रेवती (36) कोयंबटूर-तिरुपति इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में तिरुपुर से आंध्र प्रदेश के चित्तूर जा रही थी।

संबंधित खबरें

पीड़िता सुबह करीब 6:40 बजे अनारक्षित टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ी और महिला कोच में बैठ गई। अधिकारियों ने बताया कि उस समय कम से कम सात अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं। जब ट्रेन करीब 10:15 बजे जोलारपेट्टई रेलवे स्टेशन पहुंची, तो सभी महिलाएं उतर गईं, जिससे कोच खाली हो गया।

अकेली महिला देख बलात्कार का प्रयास

जैसे ही ट्रेन चलने लगी, आरोपी हेमराज (27) कोच में चढ़ गया। वह कुछ देर बैठा रहा और जब उसने देखा कि महिला अकेली है, तो उसने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने बताया कि जब पीड़िता ने उसे लात मारकर विरोध किया, तो उसने उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया।
महिला के हाथ, पैर और सिर पर चोटें आईं हैं। अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए वेल्लोर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय वह अपनी मां के घर जा रही थी। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी आदतन अपराधी है और इसी तरह के एक मामले में शामिल रहा है। उसे पहले भी हत्या और डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

Hindi News / National News / प्रेग्नेंट महिला से की रेप की कोशिश, नाकाम हुए तो ट्रेन से फेंका बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो