scriptतलाक के बाद युजवेंद्र चहल धनश्री को देंगे इतने करोड़ का गुजारा भत्ता, Bombay High Court लगाएगा मुहर! | After divorce, Yuzvendra Chahal will give alimony of so many crores to Dhanashree, Bombay High will approve it! | Patrika News
राष्ट्रीय

तलाक के बाद युजवेंद्र चहल धनश्री को देंगे इतने करोड़ का गुजारा भत्ता, Bombay High Court लगाएगा मुहर!

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce Case: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक मामले में सुनवाई के बाद एक अहम अपडेट मिला है। बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने इस मामले की पूरी जानकारी साझा की।

मुंबईMar 19, 2025 / 04:16 pm

Devika Chatraj

Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma News

Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma News

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक मामले में सुनवाई के बाद एक अहम अपडेट मिला है। बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने इस मामले की पूरी जानकारी साझा की। कोर्ट ने दंपति की उस अर्जी को मंजूरी दे दी, जिसमें छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि को हटाने की गुजारिश की गई थी। बार एंड बेंच की 20 फरवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, चहल और धनश्री ने 5 फरवरी को पारिवारिक न्यायालय में तलाक के लिए संयुक्त अर्जी दायर की थी, जिसमें कूलिंग-ऑफ अवधि से छूट देने की मांग की गई थी।

20 मार्च को होगा फैसला

इस रिपोर्ट के अनुसार, बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह कल (20 मार्च) को इस मामले का फैसला करेंगे। कोर्ट ने बताया कि चहल ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने के कारण वह 21 मार्च से व्यस्त हो जाएंगे।

कितना होगा गुजारा भत्ता?

यह बात सामने आई कि चहल से 60 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता देने की बात पूरी तरह गलत है। असल में, रिपोर्ट के अनुसार, स्टार स्पिनर अपनी पूर्व पत्नी को 4.75 करोड़ रुपए देने को तैयार हैं। यह भी खुलासा हुआ कि टी20 विश्व कप 2024 के विजेता ने 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे दिए हैं। हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बाकी राशि तलाक के फैसले के बाद दी जाएगी।

IPL में दिखेंगे चहल

युजवेंद्र चहल IPL 2025 में दिखाई देंगे। वे इस बार पंजाब किंग्स (PBKS) टीम का हिस्सा हैं, जिसने उन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। चहल IPL इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं, जिनके नाम 205 विकेट दर्ज हैं।

Hindi News / National News / तलाक के बाद युजवेंद्र चहल धनश्री को देंगे इतने करोड़ का गुजारा भत्ता, Bombay High Court लगाएगा मुहर!

ट्रेंडिंग वीडियो