20 मार्च को होगा फैसला
इस रिपोर्ट के अनुसार, बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह कल (20 मार्च) को इस मामले का फैसला करेंगे। कोर्ट ने बताया कि चहल ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने के कारण वह 21 मार्च से व्यस्त हो जाएंगे।
कितना होगा गुजारा भत्ता?
यह बात सामने आई कि चहल से 60 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता देने की बात पूरी तरह गलत है। असल में, रिपोर्ट के अनुसार, स्टार स्पिनर अपनी पूर्व पत्नी को 4.75 करोड़ रुपए देने को तैयार हैं। यह भी खुलासा हुआ कि टी20 विश्व कप 2024 के विजेता ने 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे दिए हैं। हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बाकी राशि तलाक के फैसले के बाद दी जाएगी।
IPL में दिखेंगे चहल
युजवेंद्र चहल IPL 2025 में दिखाई देंगे। वे इस बार पंजाब किंग्स (PBKS) टीम का हिस्सा हैं, जिसने उन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। चहल IPL इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं, जिनके नाम 205 विकेट दर्ज हैं।