पाकिस्तानी डिप्लोमैट के भेष में छिपा था ISI का जासूस
भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी को कथित जासूसी में संलिप्त पाए जाने पर देश छोड़ने का आदेश दिया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, उक्त अधिकारी की गतिविधियां राजनयिक मर्यादाओं के विपरीत पाई गईं, इसलिए उसे अवांछित व्यक्ति घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया। मंत्रालय ने यह भी बताया कि इस संबंध में पाकिस्तान उच्चायोग को एक आपत्तिपत्र सौंपा गया है।भारतीय राजनयिक को 24 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम
भारत की इस कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी। इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक सदस्य को राजनयिक विशेषाधिकारों के खिलाफ गतिविधियों में संलिप्त बताते हुए पाकिस्तान ने उन्हें भी अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया और 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दे दिया। पाक विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर इस फैसले की जानकारी दी।ब्रह्मास्त्र से प्रचंड तक: DRDO और HAL के स्वदेशी हथियारों से भारत की दुनिया में बढ़ती चली गई साख
दोनों देशों के इन कदमों के पीछे चार दिन पहले हुए सैन्य टकराव को माना जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय तनाव पहले से ही बढ़ा हुआ था। भले ही नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम की घोषणा हो चुकी है, लेकिन जमीनी हालात अभी भी बेहद नाजुक हैं।