script‘हमने रोका भारत-पाक संघर्ष’: अब सऊदी अरब में बोले ट्रंप- युद्ध नहीं, व्यापार और डिनर करें दोनों देश | Donald Trump said in Saudi Arabia India and Pakistan should do business and dinner, not war | Patrika News
राष्ट्रीय

‘हमने रोका भारत-पाक संघर्ष’: अब सऊदी अरब में बोले ट्रंप- युद्ध नहीं, व्यापार और डिनर करें दोनों देश

Operation Sindoor: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने को अपना दावा दोहराया कि यह अमेरिका ही था जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक युद्धविराम कराने में मदद की थी।

भारतMay 14, 2025 / 08:11 am

Shaitan Prajapat

Operation Sindoor: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रियाद में आयोजित यूएस-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान को लेकर बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को तनाव कम करने के लिए व्यापारिक प्रोत्साहन देने की पेशकश की थी। उन्होंने कहा, चलो व्यापार करते हैं। दोनों देशों के पास मजबूत, समझदार और अच्छे नेता हैं। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक संघर्षविराम कराने में भूमिका निभाई। हालांकि भारत सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

ट्रंप ने कहा- युद्ध नहीं, व्यापार और डिनर करें भारत-पाक

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, सब कुछ रुक गया, और उम्मीद है ऐसा ही बना रहेगा। भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के साथ बेहतर संबंध बना रहे हैं, और वे साथ में एक अच्छी डिनर कर सकते हैं। इस टकराव से करोड़ों लोगों की जान जा सकती थी। ट्रंप ने इस प्रयास के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वांस को धन्यवाद भी दिया।

भारत ने ट्रंप के दावे को किया खारिज

भारत ने ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि अमेरिका के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर हुई बातचीत में व्यापार का कोई मुद्दा नहीं उठा। जायसवाल ने कहा ​है कि सीजफायर पाकिस्तान की अपील पर हुआ था। किसी तीसरे देश की मध्यस्थता की कोई भूमिका नहीं थी।
यह भी पढ़ें

ब्रह्मास्त्र से प्रचंड तक: DRDO और HAL के स्वदेशी हथियारों से भारत की दुनिया में बढ़ती चली गई साख

सऊदी अरब के साथ हुआ अब तक का सबसे बड़ा रक्षा समझौता

ट्रंप ने अपनी चार दिवसीय पश्चिम एशिया यात्रा की शुरुआत सऊदी अरब से की। उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात कर $142 अरब (लगभग ₹11.8 लाख करोड़) का रक्षा समझौता किया। इसके तहत अमेरिका सऊदी अरब को अत्याधुनिक सैन्य उपकरण प्रदान करेगा, जबकि सऊदी अरब अमेरिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में $20 अरब का निवेश करेगा।
यह दौरा ट्रंप की मध्य-पूर्व नीति के तहत ईरान के परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने, गाजा युद्ध खत्म कराने और तेल कीमतों को नियंत्रण में रखने के प्रयासों का हिस्सा है। ट्रंप की यह यात्रा सऊदी अरब, कतर और यूएई तक फैली है।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / National News / ‘हमने रोका भारत-पाक संघर्ष’: अब सऊदी अरब में बोले ट्रंप- युद्ध नहीं, व्यापार और डिनर करें दोनों देश

ट्रेंडिंग वीडियो