आंधी के बाद बारिश हुई शुरू
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को इतनी तेज आंधी थी कि हाईवे पर चल रही गाड़ियों को लोगों ने कुछ देर तक साइड कर रोक दिया। तेज आंधी के बाद बारिश हुई। आंधी और बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बिजली कट गई।
देरी से आई फ्लाइट्स
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर कुछ फ्लाइट में देरी हुई। इसके अलावा अलग-अलग हवाई अड्डों से दिल्ली आने वाली कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गई या उनका मार्ग बदल दिया गया। वहीं गोल मार्केट और लोदी मार्केट में थोड़ी देर के लिए तेज ओलावृष्टि हुई।
चक्रवाती परिसंचरण के कारण आया तूफान
मौसम विभाग ने बताया कि यह तूफान हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण आया है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी भारी हवाओं के कारण यह सिस्टम और तेज हो गया है।
79 KM प्रति घंटे की स्पीड़ से चली हवा
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के सफदरगंज एयरपोर्ट पर धूल भरी तूफानी हवा चली, यह हवा 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। इसके अलावा पालम एयरपोर्ट पर 74 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली।
गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
दिल्ली में तेज हवा, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण तीन मूर्ति मार्ग पर पेड़ उखड़ने से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं जनपथ रोड पर भी एक पेड़ उखड़ गया। वहीं नीचे इलाकों में जलभराव के कारण वाहनों की गति भी धीमी हो गई। DMRC ने सेवा अपडेट किया जारी
DMRC ने सेवा अपडेट जारी किया है। अचानक आए तूफान के कारण कुछ स्थानों पर OHE या बाहरी वस्तुओं के मेट्रो ट्रैक पर गिरने से कुछ नुकसान हुआ है। परिणामस्वरूप, शहीद नगर, जहांगीरपुरी और निजामुद्दीन स्टेशनों के पास क्रमशः रेड, येलो और पिंक लाइनों पर इन प्रभावित खंडों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं और उन्हें विनियमित किया जा रहा है। सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए इन वस्तुओं को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।