बिहार की जनता ने ‘डबल इंजन’ सरकार चलाने का मौका दिया
तेजस्वी यादव ने आज सुबह जारी एक बयान में कहा, “बिहार की जनता ने इनको ‘डबल इंजन’ की सरकार चलाने का मौका दिया। नरेंद्र मोदी केंद्र में 11 साल से प्रधानमंत्री हैं और नीतीश कुमार 20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। अब लोग कुछ वैध सवाल पूछना चाहते हैं। झूठ और बयानबाजी नहीं चाहते हैं। बिहार सबसे निचले पायदान पर है। प्रति व्यक्ति आय और निवेश में बिहार सबसे निचले पायदान पर है। किसानों की आय में बिहार सबसे निचले पायदान पर है, और बेरोजगारी, पलायन और गरीबी में बिहार नंबर एक पर है।”
नौकरियों और उद्योगों पर तेजस्वी
एक तीखे हमले में तेजस्वी यादव ने दावा किया कि प्रधानमंत्री केवल चुनाव से पहले बिहार आए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा, “जब वे आते हैं, तो नारे लगाकर बिहार के लोगों को बरगलाते हैं।’ इसके अलावा RJD नेता ने राज्य भर में चीनी मिलों और उद्योगों को पुनर्जीवित करने के अधूरे वादों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने 2017 में मोतिहारी की चीनी मिल शुरू करने और उसकी चीनी वाली चाय पीने का वादा किया था… क्या वह हमें बताएंगे कि वह यह चाय कब पीएंगे? वह कटिहार में जूट मिल कब शुरू करेंगे? प्रधानमंत्री टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं दिया गया?” प्रधानमंत्री मोदी के 20 साल के शासन के बाद भी बिहार… RJD नेता
किसानों की समस्याओं पर बिहार के किसानों के संघर्ष पर तेजस्वी यादव ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने पूछा, ‘‘वे बेरोजगार लोगों को रेलवे और सेना में नौकरी कब देंगे?’’ उन्होंने पूछा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के 20 साल के शासन के बाद भी बिहार गरीबी और बेरोजगारी में शीर्ष पर क्यों है? बिहार के लिए विशेष पैकेज या केन्द्रीय सहायता का क्या हुआ?” RJD नेता ने कहा, “क्या हुआ? क्या आप बिहार के किसानों की समस्याओं को समझते हैं? वे मर रहे हैं… और उनके लिए कुछ नहीं किया गया। उन्होंने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था… लेकिन दोगुनी करना तो भूल ही जाइए, किसान अब महंगाई की मार झेल रहे हैं।”