scriptजम्मू कश्मीर में बर्फ में BJP नेता रविंद्र रैना ने जवानों के साथ बनाई रील, सोशल मीडिया पर भड़के लोग | BJP leader Ravindra Raina made a reel with soldiers in the snow in Jammu and Kashmir, people got angry on social media | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में बर्फ में BJP नेता रविंद्र रैना ने जवानों के साथ बनाई रील, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता रविंद्र रैना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी नेता रैना जवानों के साथ बर्फ में रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

भारतMay 05, 2025 / 11:08 pm

Ashib Khan

BJP नेता रविंद्र रैना ने जवानों के साथ बनाई रील

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा अपने चरम पर है। इसी बीच बीजेपी नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील पोस्ट की थी, जिसमें वे कश्मीर में बर्फीले इलाके में सेना के जवानों के साथ मार्च करते दिखाई दे रहे हैं। इस रील के पोस्ट शेयर करने के बाद विपक्ष ने बीजेपी नेता को जमकर घेरा। कांग्रेस ने बीजेपी नेता पर निशाना साधते हुए इस रील के डालने के समय पर सवाल उठाया। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा बीजेपी नेता की जमकर आलोचना हो रही है। 

बर्फ पर दौड़ते हुए बनाई रील

वीडियो में बीजेपी नेता रविंद्र रैना बर्फ में दौड़ते हुए नजर आ रहे है। इसके बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है। बीजेपी नेता के साथ जवान भी दौड़ते हुए नजर आ रहे है। रैना ने इसे “जय हिंद” कैप्शन के साथ शेयर किया था।

कांग्रेस ने साधा निशाना

बीजेपी नेता द्वारा सोशल मीडिया पर रील शेयर करने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि उन्हें पहलगाम में हुई आतंकी घटना का कोई दुख नहीं है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी नेता रैना के वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि रविंद्र रैना के शर्मनाक वीडियो पर पूरे देश में बीजेपी माफी मांगे।

BJP को माफी मांगनी चाहिए

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता रवींद्र रैना ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे बर्फ में खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। ऐसे समय में जब पूरा देश शोक में है, इस तरह का व्यवहार भाजपा की असंवेदनशीलता और सहानुभूति की कमी को दर्शाता है। भाजपा को इस अनुचित वीडियो के लिए देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। 

AIMIM नेता वारिफ पठान ने भी साधा निशाना

AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने बीजेपी नेता रविद्र रैना का वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इन को देखिए ये रविन्द्र रैना है जम्मू कश्मीर बीजेपी के कार्यकारिणी के सदस्य है। पूरा देश पहलगाम आतंकवादी हमले से सदमे में है। 26 लोगों की जान चले गई और इनको मस्ती सूज रही है ये सुरक्षाकर्मियों का दुरुपयोग कर रहे है बर्फ में धमाल कर रहे है और रील बना रहे है।

शिवसेना ने भी कसा तंज

शिव सेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं की सुरक्षा के लिए सेना का इस्तेमाल हो रहा है, जबकि सीमाओं की रक्षा बाद में हो सकती है। 

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने साधा निशाना

सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने रैना पर निशाना साधा, सवाल उठाया कि क्या सेना का इस्तेमाल निजी रील बनाने के लिए होना चाहिए। कुछ ने इसे शहीदों का अपमान बताया।
यह भी पढ़ें

54 साल बाद देश में हवाई हमलों से बचाव के लिए होगी मॉक ड्रिल, पाकिस्तान से तनाव के बीच सरकार ने राज्यों को क्यों दिया निर्देश

रैना ने दी सफाई

हालांकि मामला बढ़ने पर बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो मई 2025 का नहीं, बल्कि जनवरी 2025 का है, जब वे जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी में फंस गए थे। रैना के अनुसार, सेना के जवानों ने उनकी मदद की थी, और वीडियो में दिखाए गए दृश्य उसी घटना के हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो में बैकग्राउंड में बजा गाना “आरंभ है प्रचंड” उनके लिए नहीं, बल्कि सेना के जवानों के सम्मान में था।

Hindi News / National News / जम्मू कश्मीर में बर्फ में BJP नेता रविंद्र रैना ने जवानों के साथ बनाई रील, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

ट्रेंडिंग वीडियो