जल संसाधन मंत्री ने किया विरोध
जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) द्वारा हरियाणा को 8,500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने के फैसले का विरोध किया, इसे पंजाब के जल अधिकारों पर हमला बताया।
BBMB पर लगाया आरोप
इस दौरान बरिंदर कुमार गोयल ने बीबीएमबी पर बीजेपी की कठपुतली के रूप में काम करने और असंवैधानिक तरीकों से पंजाब के जल अधिकारों को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब ने मानवीय आधार पर हरियाणा को 4,000 क्यूसेक पानी दिया है, लेकिन अपने हिस्से से कोई अतिरिक्त पानी नहीं छोड़ेगा।
प्रस्तावों में ये मांग है शामिल
प्रस्तावों में BBMB के पुनर्गठन, डैम सेफ्टी एक्ट-2021 को रद्द करने और पंजाब की सीमा में बने बांधों पर राज्य का पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने की मांग शामिल है। प्रस्ताव में कहा गया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान मान सरकार ने पंजाब के हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब ने हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाने के प्रयास किए हैं और केंद्र सरकार की ओर से पंजाब के पानी पर कोई जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हरियाणा के दावों को किया खारिज
उन्होंने हरियाणा के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पंजाब से पाकिस्तान को पानी नहीं जा रहा और हरियाणा ने अपने हिस्से का पानी पहले ही उपयोग कर लिया है। पंजाब के पानी की एक-एक बूंद कीमती
वहीं सीएम मान ने कहा कि आप सरकार ने पंजाब के हर खेत तक नहर का पानी पहुंचाने का प्रयास किया है। 2021 तक पंजाब के केवल 22% खेतों को नहर का पानी मिलता था, लेकिन अब 60% को कवर किया जा रहा है। यही कारण है कि पंजाब के पानी की एक-एक बूंद कीमती हो गई है।