scriptDelhi Assembly Election Result: दलित और मुस्लिम बहुल सीटों पर ‘आप’ की पकड़ बरकरार, टूट गई ये धारणा | Delhi Assembly Election Result: AAP maintains its hold on Dalit and Muslim dominated seats, wins these seats | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Assembly Election Result: दलित और मुस्लिम बहुल सीटों पर ‘आप’ की पकड़ बरकरार, टूट गई ये धारणा

Delhi Assembly Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में दलित और मुस्लिम मतदाताओं पर आम आदमी पार्टी का पकड़ इस चुनाव में भी बरकरार रहा है।

भारतFeb 09, 2025 / 07:53 am

Shaitan Prajapat

Delhi Assembly Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में दलित और मुस्लिम मतदाताओं पर आम आदमी पार्टी का पकड़ इस चुनाव में भी बरकरार रहा है। अनुसूचित वर्ग(एससी) के लिए आरक्षित 12 में से 8 सीटें जीतने में आम आदमी पार्टी सफल रही जबकि भाजपा को सिर्फ 4 सीटें मिलीं। इसी तरह मुस्लिम बहुल 10 में सिर्फ दो सीट भाजपा जीत पाई। दिल्ली चुनाव में यह धारणा टूटती दिखी कि जो आरक्षित सीटें जीतता है, वही सत्ता पाता है।

आरक्षित सीटों पर कहां कौन जीता

बवाना- भाजपा
सुल्तानपुर माजरा- आप
मंगोलपुरी- भाजपा
करोल बाग- आप
पटेल नगर- आप
मादीपुर- भाजपा
देवली- आप
अंबेडकर नगर-आप
त्रिलोकपुरी-आप
कोंडली-आप
सीमापुरी- आप
गोकलपुर- आप

यह भी पढ़ें

Delhi BJP CM Face: क्या प्रवेश वर्मा बनेंगे दिल्ली के नए सीएम? नई दिल्ली सीट का रहा है यह इतिहास


मुस्लिम बहुल सीटों पर भी जीती आप

दिल्ली में 10 सीटें मुस्लिम बहुल मानी जाती हैं। इसमें जंगपुरा और मुस्तफाबाद में बीजेपी ने जीतकर सभी को चौंका दिया, लेकिन अन्य 8 सीटों पर आम आदमी पार्टी जीतने में सफल रही। आम आदमी पार्टी मुस्लिम बहुल- चांदनी चौक, बाबरपुर, बल्लीमारान, मटिया महल, ओखला, सीलमपुर, सीमापुरी और सदर बाजार जैसी सीटें जीतने में सफल रही।

Hindi News / National News / Delhi Assembly Election Result: दलित और मुस्लिम बहुल सीटों पर ‘आप’ की पकड़ बरकरार, टूट गई ये धारणा

ट्रेंडिंग वीडियो