16 फरवरी के बाद हो सकता है शपथ ग्रहण
बता दें कि दिल्ली में अभी तक बीजेपी ने सीएम चेहरे (BJP CM Face) का ऐलान नहीं किया है। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 16 फरवरी के बाद सीएम का
शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। वहीं सीएम कौन होगा इसको लेकर कयास लगाए जा रहे है। सबसे पहले जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वो प्रवेश वर्मा का है।
क्या प्रवेश वर्मा बनेंगे सीएम?
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से
प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है। प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के बेटे को हराया है। यह सीट दिल्ली की सबसे बड़ी हॉट सीट थी। इसके अलावा नई दिल्ली विधानसभा सीट का इतिहास भी रहा है कि पिछले 6 चुनावों में जो भी इस सीट से जीता है वह दिल्ली की सीएम बना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि प्रवेश वर्मा को बीजेपी सीएम चेहरा घोषित कर सकती है।
क्या दिल्ली में बनेंगे दो डिप्टी सीएम
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी दिल्ली में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फार्मूला भी अपना सकती है, क्योंकि इससे पहले भी कई राज्यों में बीजेपी ने यह फार्मूला अपनाया है, जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और यूपी जैसे राज्य शामिल है। जहां पार्टी ने दो डिप्टी सीएम बनाकर समीकरणों को साधा।