scriptDelhi BJP New CM: 16 फरवरी के बाद हो सकता है मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह | Delhi BJP New CM: The swearing-in ceremony of the Chief Minister may take place after February 16 | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi BJP New CM: 16 फरवरी के बाद हो सकता है मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह

BJP New CM: दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। हालांकि अभी तक सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया है।

भारतFeb 13, 2025 / 07:10 pm

Ashib Khan

BJP

दिल्ली में BJP दो डिप्टी सीएम भी बना सकती है।

Delhi BJP New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित हुए थे। दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों (Delhi Election 2025) में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली। इसके अलावा कांग्रेस (Congress) का एक बार फिर खाता नहीं खुला। दिल्ली में बीजेपी की सत्ता में वापसी भले हो गई हो लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री (Delhi BJP CM) चेहरे का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में 16 फरवरी के बाद सीएम का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

16 फरवरी के बाद हो सकता है शपथ ग्रहण

बता दें कि दिल्ली में अभी तक बीजेपी ने सीएम चेहरे (BJP CM Face) का ऐलान नहीं किया है। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 16 फरवरी के बाद सीएम का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। वहीं सीएम कौन होगा इसको लेकर कयास लगाए जा रहे है। सबसे पहले जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वो प्रवेश वर्मा का है।

क्या प्रवेश वर्मा बनेंगे सीएम?

बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है। प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के बेटे को हराया है। यह सीट दिल्ली की सबसे बड़ी हॉट सीट थी। इसके अलावा नई दिल्ली विधानसभा सीट का इतिहास भी रहा है कि पिछले 6 चुनावों में जो भी इस सीट से जीता है वह दिल्ली की सीएम बना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि प्रवेश वर्मा को बीजेपी सीएम चेहरा घोषित कर सकती है।
यह भी पढ़ें

कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

क्या दिल्ली में बनेंगे दो डिप्टी सीएम

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी दिल्ली में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फार्मूला भी अपना सकती है, क्योंकि इससे पहले भी कई राज्यों में बीजेपी ने यह फार्मूला अपनाया है, जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और यूपी जैसे राज्य शामिल है। जहां पार्टी ने दो डिप्टी सीएम बनाकर समीकरणों को साधा। 

Hindi News / National News / Delhi BJP New CM: 16 फरवरी के बाद हो सकता है मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह

ट्रेंडिंग वीडियो